• बनथरा थाना क्षेत्र का मामला 
  • मोहल्ले में फैली सनसनी 

30 April 2020, Thursday

(लखनऊ/VMN) उत्तर प्रदेश की राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे की हरकत से पूरा इलाका दहशत में आ गया। दरअसल जमीन विवाद की रंजिश में उसने अपने ही परिवार के छह सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं खून करने के बाद आरोपी खून से सना गड़ासा लेकर थाने पहुंच गया। उसकी हालत देखकर पुलिसकर्मी भी दहशत में आ गए। ज़ब उसने वारदात के बारे में बताया तो पुलिस महकमे में हड़कमप मच गया। आनन-फानन में जिले में तैनात अधिकारी एक-एक करके मौके पर पहुंचे।

पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने अपने पिता को उन्नाव बॉर्डर पर मारा फिर घर पर मां,  भाई  उसकी पत्नी व बच्चों को  मौत के घाट उतार दिया। यह घटना लगभग 7:30 बजे की है। उससे पूछताछ की जा रही है अधिक जानकारी मिलने पर आगे अवगत कराया जाएगा।

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम 5:30 बजे थाना क्षेत्र के बनी-मोहान मार्ग पर स्थित नानामऊ गोंदौली गांव अजय सिंह (50) पुत्र अमर कुमार सिंह ने जमीन विवाद के कारण अपने पूरे परिवार के छह लोगों को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने अपनी मां रामदुलारी (65), पिता अमर सिंह (70), भाई अरूण सिंह (40), भाभी रामसखी (35), भतीजा सौरभ (9), भतीजी सारिका (2) को गड़ासे से काट डाला। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पुलिस चौकी पहुंचा, जहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उसकी हालत देख दंग रहे गये। पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन अपने उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया। घटना कुछ मिनटों में पूरे प्रदेश में आग की तरह फैल गई। इस खबर से न केवल पुलिस महकमा बल्कि पूरा शासन और प्रशासन भी हिल गया। मिली जानकारी अनुसार पिता अमर सिंह ने पुस्तौनी जमीन बेचा था, जिसका पैसा अजय सिंह मांग रहा था। सूत्रों की माने तो अक्सर परिजन उसे पैसा देने से मना कर देते थे, जिसको लेकर वह परेशान था। लॉकडाउन के दौरान परिवार में आर्थिक तंगी होने के कारण वह परेशान हो गया। गुरुवार को उसने दोबारा पैसे की मांग की जब पैसे देने से मां और पिता ने इनकार कर दिया तो वह आग बबूला हो गया और इस जघन्य अपराध को अंजाम दे डाला।  पुलिस के अनुसार सबसे पहले अजय ने माता पिता को मौत के घाट उतारा उसके बाद उसने  भाई, भाभी, भतीजी और भतीजे को गड़ासे से ताबातोड़ कई वार कर मौत के घाट उतार दिया।