आईफोन XR
रविशंकर प्रसाद ने आईफोन XR के साथ शेयर की फोटो, कहा- असेंबल इन इंडिया पढ़कर खुशी मिली
आईटी और टेलीकॉम मंत्री रवि शंकर प्रसाद में सोमवार को भारत में असेंबल हुए आईफोन एक्सआर के साथ ट्विटर पर फोटो शेयर किया। ट्वीट में प्रसाद ने कहा कि ‘ जैसे की वादा किया गया था, आईफोन एक्सआर पाते हुए प्रसन्नता हो रही है, जिसपर डिजाइन बाय एपल कैलीफोर्निया और असेंबल्ड इन इंडिया लिखा है, उम्मीद करता हूं कि एपल भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग को आगे और बढ़ाएगी।
एपल के सीईओ टिम कुक का कहना है कि भारत हमारे लिए लंबे समय के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण बाजार रहा है। कंपनी जल्द ही भारत में अपने रिटेल स्टोर्स खोलेगी साथ ही हाई-एंड स्मार्टफोन्स की भारत में ही मैन्युफैक्चरिंग करेगी। कंपनी ने आईफोन एक्सआर को पिछले साल ग्लोबली लॉन्च किया था। भारत में इसकी मैन्युफैक्चरिंग एपल सप्लायर फॉक्सकॉन के चेन्नई स्थित प्लांट में किया जाता है। वहीं आईफोन 7 और आईफोन 6S की असेंबलिंग बेंगलुरु स्थित विस्ट्रॉन प्लांट में की जाती है।
इससे पहले प्रसाद ने कहा कि एपल जिसने घरेलू और अन्य बाजारों के लिए आईफोन का उत्पादन शुरू कर दिया है ने भारत में कई आईफोन मॉडल्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दिया है, इसमें आईफोन एक्सआर भी शामिल है।
As promised, delighted to receive an iPhone XR, which reads “Designed by Apple in California and Assembled in India”. I expect further expansion of manufacturing in India by #Apple. pic.twitter.com/02QE0f3wS8
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) November 25, 2019
आईफोन एक्सआर की बेसिक स्पेसिफिकेशन
- फोन डुअल-सिम डुअल सपोर्ट मिलेगा, जिसमें से एक ई-सिम है। यह आईओएस 12 पर रन करता है।
- फोन में 6.1 इंच की एलसीडी नॉच डिस्प्ले मिलेगी, जिसमें 828×1792 पिक्सल रेजोल्यूशन की स्क्रीन है।
- 7000 सीरीज एरोस्पेस-ग्रेड एल्यूमीनियम से बना इस फोन को वाटर व डस्टप्रूफ के लिए आईपी67 रेटिंग मिली है।
- इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
- फोन में 4जी वीओएलटीई सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा फोन में ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई 802.11 सपोर्ट दिया गया है।
- आईफोन एक्सआर के 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 49,900 रुपए और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 54,900 रुपए है।