आज रात 12:00 बजे से पूरा देश लॉक डाउन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
“कोरोना से राहत 21 अप्रैल से, पूरा छुटकारा 1 जुलाई के बाद”
https://vandemataramnews.com/कोरोना-से-राहत-21-अप्रैल-से/
कानपुर का पहला कोरोना पॉजिटिव केस मिला
https://vandemataramnews.com/कानपुर-का-पहला-कोरोना-पॉज/
लॉक डाउन 25 मार्च से 14 अप्रैल तक 21 दिन का
(दिल्ली/VMN) आज रात 12:00 बजे से पूरा देश लॉक डाउन कर दिया जाएगा। यह लॉक डाउन 25 मार्च से 14 अप्रैल तक 21 दिन का होगा। यह घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से हाथ जोड़ कर अपील की है कि धैर्य बनाए रखें। उन्होंने कहा कि जान है तो जहान है। भारतीयों को बचाने के लिए, आपके परिवार को बचाने के लिए, एक- एक जीवन को सुरक्षित करने के लिए पूरे देश में संपूर्ण लॉक डाउन करने जा रहा हूं। यह लॉक डाउन 21 दिनों के लिए लागू किया गया है। प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संदेश देते हुए कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मुझे सहयोग अपेक्षित है। अगर आप लोग घरों में रहेंगे तो जीवन सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने मुझे कभी निराश नहीं किया है।
प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री ने कहा कि 21 दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण की साइकिल तोड़ने के लिए विशेषज्ञों के अनुसार 21 दिन जरूरी होते हैं। अगर यह 21 दिन नहीं संभले तो देश 21 साल पीछे चला जाएगा। अगर यह 21 दिन नहीं संभले तो कई परिवार हमेशा हमेशा के लिए बर्बाद हो जाएंगे, बिछड़ जाएंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इटली अमेरिका जैसे देश जहां दुनिया की सबसे अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध है वहां तक के हालात बेकाबू हो गए। हमें संभालना है और अपने आप को करना है।आप और आपका परिवार असुरक्षित हो सकता है। घर में रहें, घर में रहें और केवल अपने घर में रहें। हमारे पास यही एक सबसे महत्वपूर्ण रास्ता बचा है जिससे हम अपने देश को कर सकते हैं। कानून नियमों का पालन करें।