उत्तर प्रदेश में कुल 174 रिपोर्ट आई पॉजिटिव
आजमगढ़ और फिरोजाबाद में आए 4 नए केस
(लखनऊ/VMN) उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पूरे उत्तर प्रदेश में 2 अप्रैल तक 121 मामले थे जो 3 अप्रैल को बढ़कर 174 हो गए। जहां पहले से ही लखनऊ आगरा गाजियाबाद गौतम बुध नगर कानपुर नगर मेरठ बरेली बस्ती शाहजहांपुर सहारनपुर पीलीभीत मुरादाबाद बनारस और बुलंदशहर कोरोना वायरस से प्रभावित थे तो उसमें नया नाम आजमगढ़ और फिरोजाबाद भी जुड़ गया है। यहां एक ही दिन में चार चार नए के सामने आए हैं जो की चिंता का विषय है। इस मामले में डीजी हेल्थ डॉ. रुकुम केस ने बताया कि आजमगढ़ और फिरोजाबाद में 4-4 नये केस सामने आये है जो कि चिंताजनक है। लोगों से अपील है कि घरों में रहे और सुरक्षित रहे। बाहर बिल्कुल भी न निकले. डीजी हेल्थ के अनुसार पूरे उत्तर प्रदेश में 3 अप्रैल को 53 नए मामले सामने आये है जिसमें मेरठ और गौतम बुद्ध नगर में सबसे ज़्यादा मामले सामने आये है। 3 अप्रैल तक उत्तर प्रदेशे में कुल 4006 सैंपल कि जाँच हुईं जिसमे से 3635 नेगेटिव, 174 पॉजिटिव आये है और 191 कि रिपोर्ट अभी नहीं आई है. इंडो नेपाल बॉर्डर पर भी प्रतिदिन स्क्रीनिंग कि जा रहीं है। 3 अप्रैल तक 1550381 स्क्रीनिंग कि गईं।
लखनऊ… 12
आगरा.. 19
गौतमबुद्ध नगर… 50
कानपुर नगर… 7
मेरठ… 25
बरेली… 6
बस्ती… 5
शाहजहांपुर… 1
सहारनपुर… 12
पीलीभीत… 2
मुरादाबाद… 1
बनारस… 1
आजमगढ़.. 4
फिरोजाबाद.. 4
बुलंदशहर… 3
शामली… 3
जौनपुर… 3