उत्तर प्रदेश में पैर पसार रहा कोरोना
- दिन पर दिन आंकड़ों में जुड़ रहे नए जिले हैं चिंताजनक
- सरकार और चिकित्सकों की माने सलाह घर पर ही रहे
(लखनऊ/VMN) उत्तर प्रदेश में दिन पर दिन बढ़ रहे कोरोना के मामले लोगों के लिए चिंताजनक है। दिन पे दिन नए जिलों में कोरोना संक्रमित लोग सामने आ रहे हैं अब तक 75 जिलों में से कुल 28 जनपद कोरोना से संक्रमित है चुके है, 4 अप्रैल को नए जिला मिर्ज़ापुर भी कोरोना की जद में आ गया, यहाँ पहले दिन ही दो लोग इसके शिकार सामने आये हैं। ऐसे में सरकार और चिकत्सकों कि कि सलाह माने और घर से बाहर ज़रा भी न निकले। कोशिश करें कि अपनी ज़रूरतों को सीमित कर लें क्योंकि जान है तो ही जहान है। 4 अप्रैल को प्रदेश में कुल 234 संक्रमित सामने आये। इनमें से 60 नए केस हैं डीजी हेल्थ डॉ रुकुम केस ने बताया कि 4 अप्रैल को 4457 सैंपल कि जाँच हुईं जिसमें से 177 कि रिपोर्ट अभी नहीं आई है और 234 संक्रमित मिले है व 4514 नेगेटिव रहे। यह भी बताते चलें कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ रहे मामलों में उन लोगों की संख्या ज्यादा है जो जमात में शामिल हुए थे।
इन जिलों तक पहुंचा कोरोना
लखनऊ में 10, गौतम बुद्ध नगर में 58, आगरा में 44, गाज़ियाबाद में 14, मिर्ज़ापुर में 2, सहारनपुर में 13, मेरठ में 25, लखीमपुर खीरी में 1, कानपुर नगर में 7, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 1, बनारस में 5, शामली में 6, जौनपुर में 3, बागपत में 2, बरेली में 6, बुलंदशहर में 3, आजमगढ़ मे 3, बस्ती में 5, हापुड़ में 1, गाज़ीपुर में 3, फिरोजाबाद में 4, हरदोई में 1, प्रतापगढ़ में 3, शाहजहांपुर में 1, महाराजपुर में 6, हाथरस में 4, बाँदा में एक।