उन्नाव में दुष्कर्म पीड़िता को जलाने के दूसरे दिन शुक्रवार को फिर  एक रेप की घटना हुई। शौच के लिए गई चार साल की बच्ची को पड़ोस के गांव के किशोर ने खेत में खींचकर दुष्कर्म किया। शोर सुनकर पहुंचे बच्ची के चाचा ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज की है। बच्ची का मेडिकल कराया गया है।

माखी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी चार साल की बच्ची शुक्रवार सुबह घर के पास ही खेत में शौच के लिए गई थी। तभी उसके पड़ोस के गांव में अपने मामा के यहां रह रहे 16 वर्षीय किशोर ने बच्ची को दबोच लिया। उसे पास के सरसों के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। बच्ची के चीखने और रोने की आवाज सुनकर चाचा दौड़कर पहुंचा। चाचा ने आरोपी को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। माखी थाना एसओ राजबहादुर ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। एसओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।