(लखनऊ/VMN) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में राज्य प्रवेश परीक्षा -2020 की ऑनलाइन आवेदन की तिथि को विस्तारित करते हुए 06 अप्रैल, 2020 कर दिया है। साथ ही ऑनलाइन आवेदन पत्र संशोधन तिथि को भी बढ़ा कर 09 अप्रैल, 2020 कर दिया गया है। 30 मार्च , 2020 तक कुल 136960 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। राज्य प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो विनीत कंसल ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी upsee.nic.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं।  उन्होंने कहा कि लॉक डाउन को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन आवेदन की तिथि में परिवर्तन किया गया है।