एक-एक मीटर की दूरी पर बैठाए जायें परीक्षार्थी
परीक्षाएं व बोर्ड मूल्यांकन कार्य जारी रहेगा
(लखनऊ/VMN) कोरोना वायरस 19 के संक्रमण से बचाव के लिए स्कूल व कॉलेजों को दिशा-निर्देश प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला द्वारा दिए गए हैं जहां पर या तो परीक्षाएं हो रही हैं अथवा परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होने वाली हैं। उनके आदेश के अनुसार उन्होंने यह निर्देश दिए हैं कि-
- परीक्षा के दौरान न्यूनतम एक-एक मीटर की दूरी पर विद्यार्थियों को बैठने की व्यवस्था की जाए।
- विद्यालय में स्वच्छ पेयजल तथा शौचालय की नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए।
- जिन विद्यालयों में छात्रों के आवागमन के लिए बस की व्यवस्था है बस की सीट गेट एवं खिड़कियों की नियमित साफ-सफाई की जाए।
- विद्यालय में छात्रों एवं शिक्षकों के उपयोगार्थ फर्नीचर दरवाजे व खिड़कियों तथा उसके हैंडल आज की नियमित सफाई की जाए।
- जिन विद्यालयों में परीक्षाएं गतिमान हैं अथवा आयोजित होनी हैं वहां किसी भी छात्र या अध्यापक को कोरोना वायरस से पीड़ित होने के कोई लक्षण खांसी बुखार जुखाम सांस फूलना होने पर हेल्पलाइन नंबर वन 80 0180 5545 पर कॉल करें।
- विद्यालय में छात्रों एवं शिक्षकों के साथ के हाथ होने के लिए साबुन आज की व्यवस्था की जाए।
- स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जरुरी दिशा-निर्देशों का अक्षर से पालन सुरक्षित किया जाए।
इसी के साथ ही अभी निर्देश आदेश दिए गए हैं कि प्रदेश में संचालित सभी बोर्ड तथा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश संस्कृत परिषद, सीबीएसई, आईसीएसई नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त विद्यालय में दिनांक 22 मार्च तक पठन-पाठन का कार्य बंद रखा जाए। विद्यालय में परीक्षा अथवा मूल्यांकन कार्य में संलग्न शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मियों के अतिरिक्त अन्य शिक्षक शिक्षतेरकर्मी को विद्यालय में न बुलाया जाए।