• लखीमपुर खीरी के जिला चिकित्सालय का मामला 
  • एहतियातन पूरे स्टॉफ को किया गया क्वॉरेंटाइन

11 May 2020, Monday 

(लखीमपुर खीरी/VMN) Covid-19 महामारी का प्रकोप दिन पर दिन इस कदर बढ़ता जा रहा है कि एक के बाद एक कई डॉक्टरों को अपनी चपेट में ले रहा है। ताजा मामला लखीमपुर खीरी की जिला अस्पताल से आया है। यहां ओपीडी में संविदा पर तैनात डॉक्टर को 11 मई को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर हड़कंप मच गया।

ओपीडी बंद होने के कारण वह स्वास्थ्य टीम के साथ ड्यूटी कर रहे थे। उनकी रिपोर्ट आने के बाद, मुख्य चिकित्साधिकारी इस जानकारी की पुष्टि की। इस सम्बन्ध में एडिशनल सीएमओ आरसी दीक्षित ने बताया कि 2 दिन पहले उनका सैंपल लिया गया था। 11 मई को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें तत्काल लखनऊ के लोक बंधु अस्पताल भेज दिया गया है। डॉक्टर के संपर्क में जितने भी स्टाफ के लोग आए हैं उनको भी फैकेल्टी क्वॉरेंटाइन किया गया है।