4 मई को लाई गई थी आशा ज्योति केंद्र

सड़क पर यूं ही मिली थी यह महिला

6 May 2020, Wednesday 

(लखनऊ/VMN) लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित आशा ज्योति केंद्र में भेजी गई एक पीड़ित महिला के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर हड़कंप मच गया है।  ACP कृष्णा नगर दीपक सिंह ने बताया कि एक महिला जो कि पारा थाना क्षेत्र में घूमते पाई गई थी, उसकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 4 मई को आशा ज्योति केंद्र में भेजा गया था। वहां डॉक्टरों द्वारा जांच करने पर पाया गया कि वह कोरोना पॉजिटिव है। यह रिपोर्ट 6 मई को मिली। इस पर वहां तैनात 14 कर्मचारियों व तीन संवासनियों को होम क्वारंटाइन के लिए भेजा गया है। इसी के साथ पारा थाने के 14 पुलिसकर्मी भी क्वारंटाइन किए गए। पुलिसकर्मियों में दो दारोगा, चार सिपाही और आठ महिला सिपाही भी शामिल है। उन्होंने कहा कि यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया है। अभी सभी पुलिस कर्मियों व कर्मचारियों का सैम्पल लिया गया है रिपोर्ट नहीं आई है और ये लोग उस महिला के संपर्क में नहीं थे।

उधर केंद्र की अध्यक्ष अर्चना सिंह से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। यहां आपको बताते चलें कि यह केंद्र वन स्टॉप सेंटर कहलाता है। यहां पर अपने परिवार से बिछड़ी व किसी घटना की शिकार पीड़िता को रखा जाता है और उसे समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए रोजगार आदि भी उपलब्ध कराए जाते हैं। यहां आपको यह भी अवगत करा दें कि जिस महिला से संक्रमण की बात सामने आ रही है वह पारा थाना क्षेत्र में भटकते हुए पाई गई थी। ऐसे में यह बता पाना मुश्किल है कि वह महिला किन-किन लोगों के संपर्क में आई। जिला प्रशासन द्वारा यह एक विचार करने योग्य जानकारी है। इस संबंध में उस महिला से पूछताछ कर और भी जानकारी एकत्र करनी चाहिए ताकि खतरे को भांप कर कोई एक्शन लिया जा सके।