मां ने मुख्यमंत्री को किया ट्वीट, पुलिस ने नन्ही परी का मनाया हैप्पी बर्थडे

लॉक डाउन के चलते बेटी का पहला जन्मदिन न मना पाने का था अफसोस

(मथुरा/VMN) उप्र के मथुरा जिले में एक मां का सपना उस वक़्त सच हो गया ज़ब अपने बच्चे का पहला जन्मदिन लॉक डाउन के चलते न मना पाने का अफसोस लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टिवीट कर दिया, फिर क्या था स्थानीय पुलिस पूरे लाव लश्कर के साथ पहुँच गई उसके घर गुब्बारे और केक लेकर। यह सब देख माँ और पूरे परिवार की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा।

मामला मथुरा के महाविद्या कालोनी निवासी संगीता सिंह का है। उन्होंने अपने टि्वटर हैंडल से अपनी 1 वर्षीय पुत्री अंकिता का बर्थडे है सम्बन्धी जानकारी ट्वीट की और लॉक डाउन के चलते अपनी बेटी का पहला बर्थडे न मना पाने का अफसोस व्यक्त किया था। उन्होंने मुख्यमंत्री को भी टैग किया। इस पर मुख्यमंत्री ने मथुरा पुलिस की माँ की ख्वाहिश पूरी करने का निर्देश दिया, जिसके चलते जनपद मथुरा की 112 पुलिस सेवा बच्ची के घर गुब्बारे से सजे अपने वाहन लेकर पहुंची और बच्ची को गिफ्ट में फोटो फ्रेम दिया साथ ही बर्थडे केक, चॉकलेट आदि भी भेंट किये। इस भावुक नज़ारे ने न केवल बच्ची की माँ व परिवार बल्कि पूरे इलाके को चकित कर दिया। बच्ची की माँ यह सरप्राइज देख ख़ुशी से फूली नहीं समा रहीं थीं तो दूसरी ओर पुलिस के इस कार्य ने पूरे महकमे को गौरवान्वित कर दिया। बच्ची की माँ ने कहा की यह पल हमेशा याद रहेगा। यह तो जैसे किसी सपने के सच होने जैसा है। कभी नहीं सोचा था कि मेरी बेटी का जन्मदिन यादगार बन जायेगा। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री विशेष रूप से धन्यवाद दिया।