कनिका का कोरोना कहर…
वंदे मातरम न्यूज़ की अपील
RAJAT SAXENA/ARCHANA SHARMA
वंदे मातरम न्यूज़ उन सभी लोगों से अपील करता है जो 9 मार्च से लेकर 20 मार्च तक प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर के संपर्क में आए वह लोग बिना संकोच के सरकार द्वारा निर्धारित किए गए कोरोना वायरस टेस्ट सेंटर में स्वयं जाकर जांच करवाएं ।
कोरोना वायरस का संक्रमण इस बात का कतई ध्यान नहीं रखेगा कि आप हाई-फाई प्रोफाइल समाज से ताल्लुक रखते हैं उसका संक्रमण कितना भयावह है कि सार्वजनिक स्थानों पर अनजाने में हुई चीजों से आपके घर में पहुंच सकता है और ऐसे में उस व्यक्ति का साथ जो पहले से कोरोना वायरस से संक्रमित है उसके संपर्क में आने पर तो आप का नैतिक दायित्व बनता है कि आप जांच अवश्य कराएं।
इससे बचने का प्रयास न करें। यह हमारे स्वयं, परिवार, क्षेत्रीय लोगों, संपर्की, देशवासियों और मानव जाति के भले के लिए आवश्यक है। भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है लेकिन जरूरी है कि आप सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
9 मार्च
9 मार्च को कनिका एयर इंडिया के विमान एआई 130 से लंदन से रवाना हुई।
10 मार्च
10 मार्च को वाह मुंबई एयरपोर्ट पर सुबह 4:00 बजे उतरी।
11 मार्च
11 मार्च को वह पुनः एयर इंडिया के विमान एआई 625 से सुबह 8:25 बजे मुंबई से लखनऊ के लिए रवाना हुई और 10:25 पर लखनऊ पहुंची। इस दौरान बड़ी संख्या में यात्री और लोग उनके संपर्क में आए हैं ।
कनिका ने तीन पार्टियों में हिस्सा लिया था। कनिका के साथ पार्टी में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी शामिल हुए थे। इसके अतिरिक्त राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया भी मौजूद थीं।
11 मार्च की पार्टी के बाद सांसद दुष्यंत सिंह और स्वास्थ्य मंत्री ने कैबिनेट की कई बैठकों में हिस्सा लिया और कई जगह गए।
12 मार्च
12 मार्च तक वह लखनऊ के महानगर स्थित अपने घर पर रुकीं।
13 मार्च
कनिका 13 मार्च को कानपुर के विष्णुपुरी स्थित कल्पना अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 902 में गए जहां उनके मामा विपुल टंडन रहते हैं। यहां उनका गृह प्रवेश का कार्यक्रम था, जिसमें करीब 68 लोग शामिल थे।
13 मार्च को डाली बाग लखनऊ में हुई एक पार्टी में भी कनिका कपूर ने हिस्सा लिया था।
13 और 14 मार्च
विदेश से लौटने के बाद कनिका डाली बाग स्थित पूर्व सांसद अकबर अहमद डम्पी के आवास पर 13 और 14 मार्च को पार्टी में शामिल हुई थीं। इस मौके पर जाने-माने राजनीतिक पार्टियों के कई नेता अफसर और संभ्रांत लोग शामिल हुए थे।
15 मार्च
15 मार्च को कांग्रेस के पूर्व सांसद जितिन प्रसाद के ससुर आदेश सेठ के आवास पर पार्टी थी यहां भी कनिका ने शिरकत की। यहां पर न केवल बड़े नेता और मंत्री शामिल थे बल्कि प्रशासनिक अधिकारी व कई व्यापारी भी शामिल हुए थे। अमृता भार्गव भी मौजूद रही।
14 से 16 मार्च
कनिका लखनऊ के 5 सितारा होटल ताज में 14 से 16 मार्च तक रुकीं। होटल ताज को अग्रिम आदेशों तक बंद कर दिया गया है और वहां के स्टाफ के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है ।
इसी दौरान कनिका लखनऊ के महानगर स्थित शालीमार गैलेंट अपार्टमेंट में भी रुकी थीं। इस अपार्टमेंट में करीब 100 से अधिक परिवार रहते हैं। कनिका की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद इन सभी में भय व्याप्त है। फिलहाल स्वास्थ स्वास्थ विभाग की आज टीमें पूरी सोसाइटी को सेनीटाइज कर रही है। लोगों ने खुद को घरों में कैद कर लिया है।
कनिका के घर में काम करने वाली नौकरानी का सैंपल भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिया है और वह जहां जहां काम करने जाती है उन परिवारों के भी प्रभावित होने की आशंका व्यक्त की गई है।
पार्टी में कनिका कपूर ने करीब 500 से अधिक लोगों से हाथ मिलाया था और सेल्फी ली थी, जिससे अन्य लोगों में भी कोरोना के बड़े पैमाने पर फैलने का खतरा मंडरा रहा है।
सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में बलरामपुर अस्पताल के डेंटल विभाग के 7 डॉक्टर 2 स्टाफ नर्स 2 टेक्नीशियन व अन्य कर्मचारी भी शामिल हुए थे। फिलहाल इनको घर पर ही आइसोलेट किया गया है।
17 मार्च
17 मार्च तक शहर की कई बड़ी और नामचीन पार्टियों में मंत्रियो, अधिकारयों के साथ शिरकत की.
18 मार्च
18 मार्च को cmo को अपनी हालत बिगड़ने की जानकारी दी.
19 मार्च
19 मार्च को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैम्पल लिया.
20 मार्च
20 मार्च की उनको कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुईं और वह पीजीआई में भर्ती हुईं।
कोरोना वायरस के संक्रमण की स्क्रीनिंग कराए बिना चुपके से लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे से निकल सैकड़ों लोगों के बीच में पहुंचने वाली कोरोना वायरस से संक्रमित प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर के खिलाफ सरोजनी नगर में CMO लखनऊ ने मुकदमा दर्ज कराया है। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270 में एफआईआर दर्ज हुई है।
कनिका लोकायुक्त संजय मिश्र के घर आयोजित होली पार्टी में भी अपने पिता राजीव कपूर के साथ शामिल हुई थीं। इस पार्टी में बच्चे महिलाएं बुजुर्ग समेत कई लोग शामिल हुए थे। यहां पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी अपनी पत्नी के साथ उपस्थित रहे।
कनिका कपूर अपने घर की शिफ्टिंग में भी शामिल हुई थीं। दरअसल उनका पुराना घर महानगर में स्थित था जहां से परिवार में अपार्टमेंट में 18 मार्च को शिफ्ट किया।
कैसे संभालेगी स्थिति
कनिका कपूर 9 मार्च को लंदन से एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान एआई 130 से मुंबई पहुंची। इसमें करीब 160 यात्री सवार थे।कनिका कपूर लंदन से मुंबई और फिर लखनऊ तक का सफर विमान से तय किया। इस दौरान उनके संपर्क में 300 यात्री और 30 से अधिक क्रू स्टॉफ आये। फिर लखनऊ आने के लिए कनिका कपूर ने मुंबई से विमान नंबर एआई 625 से उड़ान भरी। इसमें ग्रुप मेंबर्स सहित 140 यात्री सवार थे। इस दौरान उनसे कितने लोग प्रभावित हुए यह कयास लगाया जाना खासा मुश्किल है।
=====================================================
कोरोना की अन्य खबरों के लिए नीचे लिंक खोलें
(1) यूपी में 13 को कोरोना वायरस, 1800 180 5145 टोल फ्री नंबर भी जारी
https://vandemataramnews.com/यूपी-में-13-को-क…ायरस-1800-180-51/
(2)कोरोना वायरस संक्रमण फैलाने पर FIR के आदेश
https://vandemataramnews.com/करोना-वायरस-संक्रमण-फैला/
(3) कुनकुना पानी पियो कोरोना से बचो
https://vandemataramnews.com/कुनकुना-पानी-पियो-कोरोना/
(4)“कोरोना से राहत 21 अप्रैल से, पूरा छुटकारा 1 जुलाई के बाद”
https://vandemataramnews.com/कोरोना-से-राहत-21-अप्रैल-से/
(5) कोरोना वायरस की मिली दवा
https://vandemataramnews.com/कोरोना-वायरस-की-मिली-दवा/
(6) कोरोना संक्रमित कनिका के खिलाफ FIR दर्ज
https://vandemataramnews.com/कोरोना-संक्रमित-कनिका-के/
(7) कनिका कपूर की पार्टियों के जांच के आदेश
https://vandemataramnews.com/कनिका-कपूर-की-पार्टियों-क/
(8) कनिका के मामा सहित 35 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए
https://vandemataramnews.com/कनिका-के-मामा-सहित-35-लोगों-क/
==================================================