कर्नाटक एनसीसी कैडेट ने बांटा भोजन, राशन
(बेंगलुरु/VMN) 10 अप्रैल 2020 को कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डॉ. सीएन अश्वथ नारायण ने कर्नाटक के वरिष्ठ विंग स्वयंसेवक एनसीसी कैडेट्स और गोवा निदेशालय की स्वयंसेवी गतिविधियों को हरी झंडी दिखाई, जिसे COVID-19 के खिलाफ पूर्व NCC YOGAAN कहा गया। कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ मंडल के स्वयंसेवी एनसीसी कैडेट्स द्वारा वितरित किए जा रहे भोजन के 200 पैकेट्स के साथ हुई। कैडेट्स ने दैनिक ग्रामीणों, सड़क विक्रेताओं और ऐसे लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए हैं, जो राज्य में पिछले तीन सप्ताह से तालाबंदी के कारण दैनिक मजदूरी कर अपना भरण पोषण नहीं कर पा रहे है। खाद्य वितरण कार्यक्रम का संचालन एयर कमोडोर ललित कुमार जैन, डिप्टी डायरेक्टर जनरल, एनसीसी निदेशालय कर्नाटक और गोवा के कुशल निर्देशन में किया गया।
एनसीसी निदेशालय ने स्वयं के संसाधन के साथ खाद्य पदार्थों को व्यवस्थित और पैक किया। आगामी दिनों में भी राज्य के अधिकारियों और विभिन्न गैर सरकारी संगठनों की मदद के आधार पर, कर्नाटक और गोवा के एनसीसी कैडेट विभिन्न स्थानों में ऐसे पैकेटों को पैकेट और वितरित करेंगे। इसके अलावा, लगभग 5000 एनसीसी कैडेट्स ने हेल्पलाइन/कॉल सेंटरों की कार्मिक आवश्यकता, राहत सामग्री/दवाओं/खाद्य/आवश्यक वस्तुओं के वितरण और इसी तरह के सामुदायिक सहायता कार्यक्रमों जैसे कार्यों के लिए भी स्वयंसेवा की है।
NCC देश का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन है और विभिन्न सामाजिक सेवा और सामुदायिक विकास (SSCD) गतिविधियों के संचालन में लगा हुआ है। एडिशनल डाइरेक्टर एन सी सी डाइरेक्टरेट कर्नाटक व गोवा कर्नल सी पी बडोला ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स ने बाढ़, चक्रवात आदि जैसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान योगदान दिया है। नागरिक प्रशासन के लिए सहायता के दौरान, युवाओं को सामुदायिक सेवा में खुद को शामिल करने और उन्हें आत्म-उपलब्धि की भावना प्रदान करने का अवसर प्रदान करता है। ये गतिविधियाँ कर्नाटक सरकार और गोवा जिला प्रशासन की स्वयंसेवी संस्था द्वारा चलाई जा रही है। COVID-19 के खिलाफ सुरक्षा, उचित उपकरण, पूर्व प्रशिक्षण (कौशल विकास) और कैडेट्स के संबंधित मुद्दों को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।