• ओवर लोडिंग ट्रक के चालान पर मिली धमकी
  • हाथ काटने व गोली मारने की धमकी
  • एआरटीओे ने चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया
  • उच्च अधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया

(कानपुर/VMN) ओवर लोडिंग कर मोरंग गिट्टी लेकर जाने से रोक कर चालान करने पर एक मोटर मालिक ने एआरटीओ को जान से मारने की धमकी दी है। मामला चकेरी थाने में दर्ज कराया गया है।

मोरंग गिट्टी लेकर जाने वाले ट्रक को रोक कर चालान करने पर एआरटीओ विनय पाण्डेय को एक मोटर मालिक द्वारा जान से मारने की धमकी दी गयी है। मोटर मालिक ने धमकी दी है कि अगर उसके ट्रकों को रोका गया तो वह उनका हाथ काट लेगा और गोली मार देगा। इस संबंध में एआरटीओ विनय पाण्डेय ने थाना चकेरी में मुकदमा दर्ज करा दिया है। एआरटीओ विनय पाण्डेय ने बताया कि कल शुक्रवार को दोपहर 12बजे रामादेवी फ्लाईओवर के ऊपर वह वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी उन्होंने एक ओवर लोड मोरंग के ट्रक को रोक कर उसका चालान कर दिया। चालान करने के बाद तुरंत ही उनको एक फोन आया जिस पर उनको देख लेने की धमकी दी गयी। श्री पाण्डेय ने बताया कि ट्रक मालिक ने उनसे कहा कि उनके ट्रक कोई नहीं रोकता जिसने भी रोकने का प्रयास किया वह यहाँ रुक नहीं पाया। इसके बाद ट्रक मालिक आरटीओ ऑफिस में भी आ गया वहां जमकर हंगामा किया। इस संबंध में उन्होंने उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुये थाना चकेरी में मुकदमा दर्ज करा दिया है। थाना चकेरी प्रभारी ने बताया कि एआरटीओ विनय पाण्डेय ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है कि उनको जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने बताया कि उसके ट्रक चलते हैं और वह मोरंग गिट्टी लाने ले जाने का काम करता है। ओवर लोडिंग रोकने पर उनको धमकी दी गयी है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।