कानपुर में कर्फ्यू जैसे हालात, प्रशासन हुआ कठोर
- सुबह 6 से 11 बजे तक ही खुलेंगीं दुकानें
- प्रशासन को उठाने पड़े कठोर कदम
- घर से बाहर निकलने पर होगी कार्रवाई
(कानपुर/VMN) लॉक डाउन किए जाने के बावजूद लोग घरों से बाहर जबरन निकल रहे हैं। शासन और प्रशासन कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों से निरंतर अपील कर रहा है कि वह घरों से बाहर न निकलें जब तक कि कोई बहुत बड़ी इमरजेंसी न हो। ऐसी स्थिति को देखते हुए कानपुर के जिला प्रशासन ने अघोषित कर्फ्यू जैसी स्थिति लागू कर दी है। यह इसलिए करना पड़ा क्योंकि लोगों ने लॉक डाउन को तोड़कर प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन नहीं करते हुए अनावश्यक रूप से सड़कों पर आवागमन शुरू कर दिया है जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने की काफी संभावनाएं पैदा हो गई थीं। यह कर्फ्यू तो नहीं है लेकिन लगभग वैसे ही हालात जनता के द्वारा नियमों को तोड़ने के कारण उत्पन्न हुए हैं। परेशान न हों जिला प्रशासन ने खाने-पीने के समस्त इंतजाम कर रखे हैं किसी भी प्रकार की कोई सामग्री कम नहीं पड़ने दी जाएगी। अगर कोई कालाबाजारी या जमाखोरी करता है तो उसकी शिकायत जिला पूर्ति कार्यालय कानपुर नगर कंट्रोल रूम में की जा सकती है जिसका कि नंबर 8931094988 है। एलपीजी गैस सिलेंडर सभी के घरों पर पहुंचेगा कोई भी उपभोक्ता गोदाम पर सिलेंडर लेने नहीं जाएगा। ऑनलाइन बुकिंग ही करें यह सुविधा सभी उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है।
कानपुर में सुबह 6 बजे से लेकर 11बजे तक ही आवश्यक वस्तुओं का विक्रय किया जा सकेगा जिसमें खाद्य सामग्री, किराना, दूध, सब्जियां है। इसके बाद पूर्ण प्रतिबंध रहेगा कि समस्त दुकानें बंद रहेंगी। आकस्मिक सेवाओं के वाहनों पर प्रतिबंध नहीं रहेगा। बैंक 8:00 बजे से 11:00 बजे तक खुल सकेंगे। एटीएम खोलने पर किसी भी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं है। जो भी दफ्तर खुलेंगे उनमें आवश्यक स्टॉफ ही बुलाया जाए। इसके साथ ही यह कदम जिला प्रशासन को इसलिए उठाने पड़े क्योंकि आज दिन सोमवार को देखा गया कि लॉक डाउन के बावजूद लोग सामान्य स्थितियों तरह बाजार में निकले। सबसे ज्यादा भीड़ सब्जी मंडियों में दिखाई पड़ी जहां हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। ऐसी भयावह स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक तरह के अघोषित कर्फ्यू को लागू करने में ही भलाई समझी। इसके बावजूद अगर कोई घरों से बाहर निकलता हुआ दिखाई पड़ा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि लॉक डाउन 23 से 25 मार्च तक है। हम खुश किस्मत हैं कि अभी तक कानपुर में एक भी केस करोना का नहीं निकला है। अगर हम दिशा निर्देशों का पालन करेंगे यह बड़ी बात नहीं कि शहर इस संक्रमण से बचा रहे। जरा सी चूक शहर वासियों के लिए मुसीबत बन सकती है। अपील करता हूं अपने लिए और अपनों के लिए कृपया शासन और प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें इसमें ही सबकी भलाई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह 22 मार्च को शहर वासियों ने जनता कर्फ्यू को सफल बनाया है उसी प्रकार जिस दिन का भी लॉक डाउन शासन स्तर पर घोषित किया जाए उसको भी उतना ही सफल बनाएं। कोरोना वायरस को देश में महामारी बनने से बचाएं। इससे बचने के लिए बचाव ही सर्वोत्तम उपाय है।