• मौत के बाद आई रिपोर्ट
  • चुन्नीगंज बना नया हॉटस्पॉट 
  • आज 15 हुए संक्रमण मुक्त
  • कुल संक्रमित मामले 264
  • 225 हैं अब एक्टिव मामले 

4 May 2020, Monday

(कानपुर नगर/VMN) शहर में कोरोना से छठी मौत हो गई वहीं  सोमवार को 14 कोरोना पॉजिटिव और मामले प्रकाश में आए हैं।  इसके साथ ही 15 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं।

रविवार दोपहर हैलट के कोविड-19 आईसीयू में भर्ती कोरोना संदिग्ध वृद्धा की मौत हो गई थी, जिसकी कि रिपोर्ट वृद्धा की मौत के बाद सोमवार को आई। रिपोर्ट में वृद्धा पॉजिटिव पाई गई। मृतका  चुन्नीगंज की रहने वाली थी जिसके घर को जाने वाली सड़क को बंद कर दिया गया है। इस तरह हॉटस्पॉट की फेहरिस्त में चुन्नीगंज का भी नाम जुड़ गया है। वृद्धा के संपर्क में आने वाले लोगों की लिस्ट बनाकर जांच की जा रही है यह जानकारी देते हुए सीएमओ डॉक्टर शुक्ला ने बताया कि 14 और पॉजिटिव पाए गए हैं जोकि चुन्नीगंज, जूही चमनगंज, तलाक महल, कर्नलगंज  व महाराजपुर से हैं। उन्होंने बताया कि आज 15 रोगी संक्रमण मुक्त होकर यहां से डिस्चार्ज किए गए हैं।  यह भी बता दें कि संक्रमण मुक्त 33 हो चुके हैं और 6 मौतें कोरोना संक्रमण से हो चुकी हैं, जिसमें से तीन महिलाएं हैं। सोमवार को कुल संक्रमित मामले 264 हो चुके हैं। इसमें से एक्टिव  केस 225 हैं।