कानपुर में पुलिसकर्मी संक्रमित
- थाना अनवरगंज में तैनात है यह पुलिसकर्मी
- थाने जांच करने पहुंचे जिलाधिकारी व एसएसपी
- संपर्क में आए 14 लोगों की जांच, किए गए क्वॉरेंटाइन
- शहर के पुलिस विभाग में संक्रमण का यह पहला मामला
23 April 2020, Thursday
(कानपुर नगर/VMN) कानपुर नगर के पुलिस विभाग में कोरोना संक्रमण ने आखिर दस्तक दे ही दी। अनवर गंज थाने में तैनात एक सिपाही में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उसकी संपर्क में आए थाने के 14 पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है वहीं संक्रमित सिपाही को इलाज के लिए कोविड-19 वार्ड में भर्ती कर दिया गया है।
कानपुर नगर में पुलिस में कोरोना के प्रवेश करने का पहला मामला अनवरगंज थाने से प्रकाश में आया है। थाने में तैनात एक सिपाही के लक्षणों के आधार पर 4 दिन पूर्व जांच के लिए सैंपल लिया गया था जिसकी आज पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव रिपोर्ट आने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी व एसएसपी अनंत देव ने थाने पहुंचकर मामले की पड़ताल की और रेड जोन कुली बाजार की स्थिति पर विचार विमर्श किया। रिपोर्ट आने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने सिपाही के संपर्क में आए 14 लोगों की स्वास्थ्य विभाग की टीम से जांच करा सैंपल दिलवाए। इन सभी को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्वॉरेंटाइन में भेज दिया है। इसी के साथ अनवर गंज थाने को सैनिटाइज किया गया।
यह भी बताते चलें कि अनवरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुली बाजार में अभी हाल में ही कई मामले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हो सकता है इस क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान किसी भी तरह से सिपाही संक्रमित हो गया हो। थाना अनवरगंज प्रभारी ने सिपाही के संक्रमित होने व संपर्क में आए 14 पुलिसकर्मियों की जांच और क्वॉरेंटाइन कराए जाने की जानकारी दी।