• 10 लोगों को पुलिस ने धर दबोचा
  • वीडियो क्लिप से हो रही है पहचान
  • मुख्यमंत्री ने दिये सख्त कार्रवाई के आदेश 

29 April 2020, Wednesday

(कानपुर नगर /VMN) कानपुर के बजरिया थाना क्षेत्र के नाला रोड में कोरोना पॉजिटिव के परिवार के 9 लोगों को क्वारंटाइन के लिए लेने पहुंची स्वास्थ विभाग की टीम व पुलिसकर्मियों पर क्षेत्रीय लोगों ने पथराव कर दिया। 10 लोगों को पुलिस ने धर दबोचा है।
बजरिया थाना क्षेत्र के नाला रोड के जुगियाना मोहल्ले के एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके परिवार के 9 सदस्यों को  क्वॉरेंटाइन के लिए लेने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम व पुलिसकर्मियों पर क्षेत्रीय लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस दल ने बड़ी सतर्कता के साथ  स्वास्थ्य विभाग की टीम को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पथराव की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी, तीन थानों की फोर्स व  पीएसी दल  ने पहुंचकर  बिगड़ते हालातों पर काबू पा लिया। बजरिया थाना मुन्नापुरवा क्षेत्र पहले से ही हॉटस्पॉट घोषित है। सीओ सीसामऊ त्रिपुरारी पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा गया है। मौके की मिले वीडियो के आधार पर और लोगों को पकड़ा जाएगा। जो दोषी होगा उसके खिलाफ  कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) और गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाए: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

कानपुर में मेडिकल और पुलिस टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है। इस पर सज्ञान लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों की जल्द पहचान की जाए। ऐसे लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाए। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) और गैंगस्टर एक्ट के तहत ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।