कानपुर में कोरोना संक्रमित मामले 12 से बढ़कर 20 हुए

(कानपुर/VMN) कानपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण के केस 12 से बढ़कर 20 हो गए हैं। नारायण मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन के लिए रखे गए 51 छात्रों में से 8 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। क्वारंटाइन से पहले यह छात्र नौबस्ता मछरिया के एक मस्जिद में रह रहे थे। मंगलवार देर रात आई रिपोर्ट में 8 छात्रों में करोना पॉजिटिव पाया गया। 

कानपुर में भी कोरोना संक्रमण के मामले धीरे-धीरे बढ़ते जा रहे हैं। नौबस्ता की मछरिया में मदरसा शेख हिदायतउल्ला में बिहार के 51 छात्रों के रखे होने की सूचना प्रशासन को मिली थी। स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी छात्रों को नारायणा मेडिकल कॉलेज में  क्वारंटाइन के लिए रखा था। इन सभी छात्रों के नमूने लिए गए थे  जिनका कि टेस्ट कोविड-19 की लैब में भेजे गए थे। पहली रिपोर्ट में मामला संदिग्ध पाए जाने पर  दोबारा टेस्ट किया गया जिसमें 8 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाया गया। अभी तक कानपुर में 12 ही मामले थे जिनकी संख्या बढ़कर अब 20 हो गई है। 8 छात्रों के कोरोना पॉलिसी पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अशोक शुक्ला ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी 8 छात्रों को सरसौल सीएचसी में रखा गया है बाकी शेष  छात्रों को क्वारंटाइन के लिए नारायणा मेडिकल कॉलेज में ही रखा गया है।    

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आरती लाल चंदानी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए 43  लोगों के नमूने लिए गए थे जिनमें से 8 छात्रों के टेस्ट पॉजिटिव आए हैं। उन्होंने बताया कि जिन 8 छात्रों के नमूने पॉजिटिव आए हैं।