किदवई नगर नया हॉटस्पॉट? 2 कोरोना पॉजिटिव
- व्यापारी का भतीजा हांगकांग से तुर्की होता हुआ पहुंचा था कानपुर
- चंद्रगंगा अपार्टमेंट सहित आसपास का क्षेत्र सील
18 April 2020, Saturday
(कानपुर/VMN) शहर के किदवई नगर क्षेत्र में एक अपार्टमेंट और उसके आसपास का क्षेत्र क्या नए हॉटस्पॉट के रूप में उभर कर सामने आया है ? किदवई नगर क्षेत्र के चंद्रगंगा अपार्टमेंट से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ तुर्की से आए 2 युवकों सहित 13 लोगों को अपनी देखरेख में ले लिया है। इनमें से एक युवक ने एक निजी लैब से टेस्ट कराया था जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अपार्टमेंट सहित आसपास के पूरे परिसर को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही पूर्व में हॉट स्पॉट घोषित मछरिया से भी एक करोना पॉजिटिव का नया मामला प्रकाश में आया है।
किदवई नगर स्थित चंद्र गंगा अपार्टमेंट निवासी एक व्यापारी का भतीजा उस दिन पूर्व हांगकांग से तुर्की होता हुआ कानपुर पहुंचा था जिसकी कि जानकारी परिवार के द्वारा गुप्त रखी गई। जब व्यापारी ने एक निजी लैब से टेस्ट कराया तो उसका टेस्ट पॉजिटिव आया। इस मामले की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ व्यापारी के आवास पर पहुंच गई। जहां से कोरोना पॉजिटिव व्यापारी सहित 13 लोगों को अपने साथ जांच के लिए ले आई। जहां कोरोना पॉजिटिव युवक को कोविड-19 के वार्ड में भर्ती कर दिया गया है वहीं संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। सावधानी को ध्यान में रखते हुए अपार्टमेंट सहित आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया गया है।अपार्टमेंट में 48 फ्लैट हैं। इसके साथ ही मछरिया में मिला कोरोना पॉजिटव को भी इलाज के लिए कोविड-19 के वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। इन दोनों लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार शुक्ला ने की है।