किस शहर में कौन-कौन से हैं हॉटस्पॉट क्षेत्र
(लखनऊ/VMN) उत्तर प्रदेश कोरोनावायरस कम उम्र के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्रदेश के 15 जिलों के 104 चिन्हित किए गए हॉटस्पॉट क्षेत्रों को पूर्णतया सील करने का निर्णय लिया है। यह क्षेत्र आज 12 बजे से और पुलिस की पूर्ण निगरानी में दे दिए गए हैं। इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई भी दुकानें या प्रतिष्ठान नहीं खुलेंगे। यदि किसी को कुछ भी आवश्यकता होगी तो उत्तर प्रदेश पुलिस की 112 नंबर सेवा का प्रयोग करेगा।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे संक्रमण पर तत्काल रोक लगाने के लिए प्रदेश में चयनित जिलों के उन विशेष क्षेत्रों को पूर्णतया प्रतिबंधित करते हुए हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है। इन क्षेत्रों में न तो कोई व्यक्ति प्रवेश कर सकता है और न ही कोई व्यक्ति इस से बाहर आ सकता है। क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को उनकी आवश्यकता की वस्तुओं की आपूर्ति उत्तर प्रदेश पुलिस की 112 नंबर के द्वारा प्रदान की जाएगी। इस क्षेत्र में अभी तक खुलने वाली आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को भी नहीं खोला जाएगा। किसी भी व्यक्ति को अपने घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी।
15 जिलों के हॉटस्पॉट क्षेत्र
आगरा (22) कमला नगर, नगला पदी का एमीनंत अपार्टमेंट, मोहनपुरा रावली, नामनेर, कृष्ण विहार जीवनी मंडी, आजमपाड़ा-रामनगर, मंटोला, मघटई गांव, हींग की मंडी छत्ता, तोपखाना लेडी लॉयल, वजीरपुरा हरीपर्वत, गढ़ैया-ताजगंज, साबुन कटरा-एसएनएमसी, सीता नगर-रामबाग, चारसूगेट, किशोरपुरा-जगदीशपुरा, चौंगरा-तेहरा, सुभाष नगर-शाहगंज, हनसनुर गांव, घटिया आजमखां-छत्ता, बसंत विहार-कमला नगर।
शामली ( 3)
कस्बा झिंझाना, थाना झिंझाना
नानुपुरी मोहल्ला (तिमरसा) , थाना कोतवाली
ग्राम भैंसानी इस्लामपुर, थाना थानाभवन
मेरठ(7)
हॉटस्पॉट थानाक्षेत्र
शास्त्री नगर सेक्टर-13 नौचंदी
सराय बहलीम कोतवाली
हुमायूं नगर खरखौदा/लिसाड़ी गेट
हरनाम दास रोड सिविल लाइन
सूर्य नगर सिविल लाइन
मदीना मस्जिद, आजाद नगर कॉलोनी सरधना
ग्राम महलका तहसील मवाना फलावदा
अराफात वाली मस्जिद, मोहल्ला कल्याण सिंह मवाना
छप्पर वाली मस्जिद, मोहल्ला मुन्नालाल मवाना
एएस. डिग्री कॉलेज मोहल्ला बड़ा महादेव मवाना
कस्बा खिवाई, तहसील सरधना सरूरपुर
बरेली(1)
सुभाष नगर
कानपुर(12)
हलीम मुस्लिम स्कूल चमनगंज
हुमायूं मस्जिद कर्नलगंज
हाजी इनायत मस्जिद कुली बाजार
शेख लालमन मस्जिद कुली बाजार
हाता वाली मस्जिद कुली बाजार
खैर मस्जिद मछरिया नौबस्ता
नसीमाबाद मस्जिद मछरिया नौबस्ता
मदरसा हिदायतुल्लाह मछरिया नौबस्ता
सुफ्फा मस्जिद बाबूपुरवा
बिलाल मस्जिद मुंशी पुरवा बाबूपुरवा
काजियानी मस्जिद घाटमपुर
रहमानिया मस्जिद घाटमपुर
बड़ी मस्जिद बरीपाल सजेती
वाराणसी(4)
बाजारदिहा
मदनपुरा
लोहता
गंगापुर
लखनऊ(12)
लखनऊ के 12 हॉटस्पॉट इलाके ये हैं:
थाना कैंट में मस्जिद अलीजान के आसपास का क्षेत्र।
थाना वजीरगंज में मोहम्मदी मस्जिद के आसपास का क्षेत्र।
थाना कैसरबाग में फूलबाग मस्जिद के आसपास का क्षेत्र।
थाना कैसरबाग में नज़रबाग मस्जिद के आसपास का क्षेत्र।
थाना सआदतगंज में मोहम्मदिया मस्जिद के आसपास का क्षेत्र।
थाना तालकटोरा में पीर मक्का मस्जिद के आसपास का क्षेत्र।
थाना हसनगंज, त्रिवेणी नगर में खजूर वाली मस्जिद के आसपास का क्षेत्र।
थाना गुडंबा में रजौली मस्जिद के आसपास का क्षेत्र।
चार छोटे स्थानों को सील किया गया है
विजय खंड गोमती नगर का आंशिक क्षेत्र।
इंदिरा नगर में डॉ. इकबाल अहमद क्लीनिक, मेट्रो स्टेशन, मुंशी पुलिया का आंशिक क्षेत्र।
खुर्रम नगर में अलीना एंक्लेव का आंशिक क्षेत्र।
आई आई एम पावर हाउस के निकट थाना-मड़ियाओं का आंशिक क्षेत्र।
बस्ती(3)
तुरकहिया,
मिल्लत नगर
गिदही खुर्द
गाजियाबाद(13)
नंदग्राम निकट मस्जिद
सेवियर सोसाइटी, मोहन नगर
पसोंडा
वसुंधरा सेक्टर 2-बी
ऑक्सीहोम, भोपुरा
नाईपुरा लोनी
मसूरी
कोशांबी स्थित एक सोसाइटी
वैशाली सेक्टर छह
केडीपी सोसायटी राजनगर एक्सटेंशन
बी-77-जी-5, शालीमार एक्सटेंशन टू
खाटू श्याम कॉलोनी दुहाई
शिप्रा अपार्टमेंट
गौतमबुद्धनगर(12)
नोएडा सेक्टर 11
हाइड पार्क सेक्टर-78
सुपरटेक केपटाउन सेक्टर 74
लोटस बोलवार्ड सेक्टर-100
एल्फा-1 ग्रेटर नोएडा
निराला ग्रीन शीर सेक्टर-2
ग्रेटर नोएडा एंड पटवारी विलेज
लॉजिक्स ब्लूसम काउंटी सेक्टर-137
पारस टीयरा सेक्टर-137 नोएडा एंड वाजीपुर
एटीएस डॉल्क जेटा-1 ग्रेटर नोएडा
ऐस गोल्फ शीर सोसाइटी सेक्टर-150
सेक्टर 27-28
महक रेजिडेंसी, ग्रेटर नोएडा
जेपी विशटाउन सेक्टर-128,
सेक्टर-44
विलेज-विस्नोई पोस्ट-दुजाना दादरी, सेक्टर-37
विलेज-घोड़ी बछेड़ा, चौड़ा गांव सेक्टर-22
एमआई ओमिक्रॉन-3 ग्रेटर नोएडा
पाम ओलंपिया गौर सिटी-2, सेक्टर 16
ग्रैंड ओमेक्स सेक्टर-93बी, सेक्टर-5
8 जेजे कॉलोनी और डिजाइनर पार्क सेक्टर-62
महाराजगंज(4)
पुरंदरपुर थाना के विशुनपुर कुर्थीया, विशुनपुर फुलवरिया
पुरंदरपुर थाना के हरैयाखुर्द, परसौना, सोनबरसा गांव,
कोल्हुई थाना के बड़हरा इंद्रदत्त और कम्हरिया बुजुर्ग गांव.
सीतापुर(1)
खैराबाद
बुलंदशहर(3)
वीरखेड़ा गांव सिंकदराबाद,
जनता इंटर कॉलेज जहांगीराबाद,
रुकनसराय बुलंदशहर।
फिरोजाबाद(3)
- हुसैनी चौराहा
- शीशग्रान
- दुर्गेश नगर
सहारनपुर(4)
महानगर में लोहानी सराय, ढोली खाल
पक्का बाग-याहियाशाह चौक
हबीब गढ़- माहीपुरा
चिलकाना थाने का गांव दुमझेड़ा
इन विशेष प्रतिबंधों के साथ हॉटस्पॉट क्षेत्र हैं सील
पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश एचसी अवस्थी ने हॉट स्पॉट क्षेत्रों से संबंधित जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि
- लॉकडाउन सम्पूर्ण रूप से लागू किया जायेगा एवं क्षेत्र में गहन पेट्रोलिंग थानों व 112 के वाहनों द्वारा 24 घण्टे सुनिश्चित करायी जायेगी।
- चिन्हित स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ सम्बन्धित पुलिस अधिकारी बराबर भ्रमणशील रहेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलेगा।
- लाकडाउन को कड़ाई से लागू कराने हेतु क्षेत्र के हर चौराहे पर पिकेट और फूट पेट्रोलिंग सघन रूप से कराते हुये इसे शत-प्रतिशत सफल बनाया जायेगा।
- शासकीय वाहनों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाकर सभी को कड़ाई से लॉकडाउन का पालन करने के निर्देश लगातार प्रसारित किये जायेंगे।
- जनपद में उपलब्ध फायर सर्विस के सभी टेण्डरों में पानी में डिसइन्फेक्टेण्ट मिलाकर तत्काल सेनिटाइजेशन की कार्यवाही चिकित्सा विभाग के सहयोग से अभियान चलाकर सुनिश्चित करायी जायेगी। यह सुनिश्चित किया जायेगा कि सम्पूर्ण क्षेत्र में व्यापक छिड़काव सड़कों इत्यादि पर करा दिया जाये और उच्च स्तर का सेनिटाइजेशन बनाकर रखा जाये।
- चिन्हित स्थान पर मात्र पुलिस, स्वास्थ्य विभाग एवं सफाई कर्मियों को ही प्रवेश करने दिया जाये।
- चिन्हित क्षेत्र में पड़ने वाले बैंक तथा राशन की दुकानें बन्द रहेंगी।
- इसमें पड़ने वाले मकानों का सत्यापन करते हुये सूची बनाई जायेगी ।
- हाट स्पाट क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं में लगे हुये व्यक्तियों को छोड़कर सभी के पास निरस्त किये जायेंगे।
- हाट स्पाट क्षेत्र में ड्रोन कैमरों से निगरानी रखते हुये सेक्टर स्कीम कड़ाई से लागू रखी जाये।
- हाट स्पाट क्षेत्र में से यदि किसी को अस्पताल ले जाना हो तो उसे एम्बुलेंस या एएलएस (Advance Life-support Ambulance) वाहन से ले जाया जायेगा एवं किसी भी दशा में निजी वाहनों के प्रयोग की अनुमति नहीं दी जायेगी।
- हाट स्पाट क्षेत्र में मीडिया का प्रवेश भी संक्रमण की सम्भावनाओं की दृष्टि से प्रतिबन्धित रहेगा लेकिन इस इलाके में मीडियाकर्मी सहित आवश्यक सेवाओं से जुड़े जो लोग रहते हैं उनको वहां से काम पर जाने की अनुमति होगी।
- चिन्हित क्षेत्र में लगाये गये लोक सेवक एवं पुलिस कर्मी कड़ाई से सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करेंगे तथा सुरक्षात्मक फेस मास्क, ग्लब्ज इत्यादि धारण करेंगे और अपने को सेनिटाइज्ड रखेंगे ।
- उपरोक्त निर्देशों का जिला प्रशासन के सभी सम्बन्धित अधिकारी कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे तथा उसके लिये व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे।