डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में विशेषज्ञों ने दी राय

(लखनऊ/VMN) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में कोरोना वायरस से बचने के लिए विशेषज्ञों ने राय दी और विश्वविद्यालय के कर्मचारियों व शिक्षकों के साथ ही पूरे भारत व विश्व के लोगों को सुझाव दिया कि जरा सी सतर्कता से वह कोरोना वायरस के प्रकोप से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि कुनकुना पानी भी इस मैं अपनी अहम भूमिका निभाता है।

कोरोना वायरस पर जागरूकता एवं बचाव संबंधित जानकारी देते हुए विवि के कुलसचिव नन्द लाल सिंह और एसआईएस से आये ट्रेनिंग ऑफिसर राहुल पठानिया ने कहा कि किसी से भी हाथ न मिलाएं। खांसने एवं छींकने के बाद हाथों को सेनीटाइज जरुर करें। कीटाणु नाशक साबुन एवं स्वच्छ पानी से दिन में कई बार हाथों को साफ़ करें। फ़ास्ट-फ़ूड एवं बाहरी खाद्य पदार्थों के सेवन से बचें। अनजान लोगों से लगभग एक से डेढ़ मीटर की दूरी बनायें। इसके साथ ही विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो राजीव कुमार ने बताया कि बिटामिन सी युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन नियमित रूप से करें। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के लक्षण आम फ्लू जैसे ही पाए गये हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस में ड्राई कफ होता है ऐसे में नियमित रूप से गुनगुना पानी पिएं और गले को तर रखें। साथ ही मुंह, नाक एवं आखों को हाथों से स्पर्श न करें।