केवल ग्रीन जोन में ही होगा मूल्यांकन कार्य
रेड व ऑरेंज जोन में मूल्यांकन पर रोक
4 May 2020, Monday
(लखनऊ/VMN) माध्यमिक शिक्षा परिषद के कक्षा 10 और 12 के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य जो कि 5 मई से शुरू होने वाला था, फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। हांलाकि प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने एक पत्र जारी कर केवल ग्रीन जोन में ही मूल्यांकन कार्य कराने के निर्देश जनपद के सभी जिलाधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि पहले पूरी एहतियात के साथ उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में मूल्यांकन कार्य कराने के निर्देश दिए गए थे। इसके लिए मूल्यांकन कार्य स्थल को कोरोना संक्रमण को देखते हुए सेनेटाइज़ भी कराया जा रहा था लेकिन दिन पर दिन बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमित के कारण जिलों में रोक लगा दी गई है जहां अधिक से अधिक हॉटस्पॉट अर्थात रेड जोन व ऑरेंज जोन सामने आए हैं। प्रदेश के सिर्फ 20 ग्रीन जोन में हैं जहां मूल्यांकन कार्य किये जायेंगे। रेड और ऑरेंज जोन के लिए अलग से निर्देश बाद में जारी किये जायेंगे।