कैंट का कसाईबाड़ा इलाका सील, 12 पॉजिटिव
(लखनऊ/VMN) कैंट के कसाईबाड़ा इलाके को सील कर दिया गया है। इसी इलाके की मस्जिद में जमाती रुके हुए थे जिनमें से 12 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आई है। इन 12 लोगों को बलरामपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
कैंट पुलिस और बड़े अधिकारियों की निगरानी पर सील हुआ इलाके में लगभग 1000 लोग रहते हैं। सहारनपुर के रहने वाले यह 12 लोग लखनऊ की जमात में शामिल हुए थे। यह जमात वजीरगंज थाना क्षेत्र के अमीनाबाद की मरकज़ में आयोजित हुई थी।
4 मार्च को सहरानपुर से लखनऊ के अमीनाबाद पहुँचे थे। 24 मार्च को कैंट के कसाईबाड़ा स्थित अली जान मस्जिद में रुके थे। इन सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जॉइंट कमिश्नर क्राइम, जॉइंट कमिश्नर लॉ एंड आर्डर, डीसीपी पूर्वी, एडीसीपी और कैंट पुलिस ने इलाके का निरीक्षण किया और निरीक्षण के बाद अली जान मस्जिद के आस-पास के इलाके को सील कर दिया गया है। लाउड स्पीकर से पुलिस के द्वारा सूचना दी जा रही है कि सील किए गए इलाके से कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले। क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाया गया। बलरामपुर हॉस्पिटल के डॉ आरके गुप्ता ने बताया कि जिन 12 लोगों को 2 दिन पहले भर्ती किया गया था उनके कोरोना वायरस पॉजिटिव आया है।