• जिला प्रशासन कि बढ़ी चिंता 
  • बाहर से आया मजदूर भी संक्रमित 

13 May 2020, Wednesday

(लखनऊ/VMN) थाना कैसरबाग की सब्जी मंडी में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां एक के बाद एक 21 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं। 13 मई को भी 13 नए कोरोना पॉजिटिव के सामने आने पर तो मानो इलाके में हड़कंप मच गया हो तो दूसरी ओर जिला प्रशासन के माथे पर भी चिंता की लकीर साफ दिखाई देने लगी है। दिन पर दिन इस एरिया से सामने आ रहे कोरोना  संक्रमितों की संख्या से अभी जिला प्रशासन समझा भी नहीं था कि बाहर से आए एक मजदूर के भी कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आ गई। इस सूचना से एक और सवाल उठ खड़ा हुआ है कि जो भी बाहर से मजदूर आए हैं वह कितने प्रतिशत स्वस्थ हैं और कितने प्रतिशत संक्रमित। हालांकि दूसरी और एहतियात के तौर पर कोरोना स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर जाकर सैंपल लेने में जुटी है। इस संबंध में SHO कैसरबाग दीनानाथ ने बताया कि 13 मई को 13 नए मरीज मिले हैं। 3 दिन पहले जांच के लिए जो सैंपल भेजे गए थे। उनकी पुष्टि ही कोरोना संक्रिमित के रूप में सामने आई है। 

भेजे गए सैम्पल में जांच के उपरांत 6 महिलाएं और 7 पुरुष  पाज़ीटिव पाए गए हैं। कुछ दिन पूर्व भी मंडी कैसरबाग से 8 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे आज फिर 13 लोग पॉजिटिव पाए जाने से इलाकाई लोग चिंतित हो उठे हैं। इस तरह मण्डी में अब तक के 21 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। 13 को भी कोरोना स्वास्थ विभाग की टीम स्थानीय लोगों की जांच में सक्रिय दिखाई दी। हालांकि जिला प्रशासन ने पहले ही मंडी को सील कर दिया है और आवाजाही पूरी तरह बंद है। तो दूसरी ओर आलमबाग एरिया से एक मजदूर के संक्रमित होने कि सूचना ने जिला प्रशासन को चिंता में डाल दिया है। यह पहला मजदूर है जो संक्रमित पाया गया है। कुछ दिन पहले ही वह किसी दूसरे जिले से बस द्वारा लखनऊ आया है। ऐसे में ये भी सवाल उठता है कि जिस बस में वह आया उसमें कितने लोग संक्रमित थे। यह एक चिंता का बड़ा विषय है, तो दूसरी ओर लखनऊ में 60 साल से अधिक उम्र वालों को KGMU तो 60 से कम उम्र वालों का उपचार लोकबंधु हॉस्पिटल में किया जा रहा है।