नेपाल बॉर्डर पर 15 लाख 87 हजार 887 लोगों की हुई स्क्रीनिंग 

(लखनऊ/VMN) अभी तक यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु  2430 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें से 72 लोगों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। यह जानकारी डॉ रुकुम केश, महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, उत्तर प्रदेश द्वारा दी गई।  उन्होंने बताया कि इनमें से 14 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जिनमें से आगरा के 7, नोएडा के 4, लखनऊ का 1 और 2 मरीज गाजियाबाद के हैं। 

डॉ केश ने बताया कि 53 लोगों की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि नेपाल बॉर्डर पर निरंतर स्क्रीनिंग की जा रही है अभी तक नेपाल बॉर्डर पर 15 लाख 87 हजार  887 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। 

उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग घर के बाहर न निकलें। सरकार और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा यह जा रहे हैं निर्देशों का पालन करें। अगर आवश्यक सामग्री लेने के लिए बाहर निकलना भी पड़े तो सोशल डिस्टेंसिंग जरूर बना कर रखें। लोग इन बातों का जितना ज्यादा ख्याल रखेंगे भारत को उतनी ही जल्दी इस वायरस से मुक्ति मिल जाएगी। यह परीक्षा का समय है हम सबको मिलकर इस पर विजय हासिल करनी है।      

उत्तर प्रदेश में कहां-कहां कोरोना केस

आगरा – 10

गाजियाबाद – 7

नोएडा – 31

लखनऊ – 8

लखीमपुर खीरी – 1

मुरादाबाद – 1

बनारस – 2

पीलीभीत – 2

कानपुर – 1

जौनपुर – 1

शामली – 1

बागपत – 1

मेरठ – 5

बरेली – 1