कोरोना डाटा फीडिंग में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं: नोडल अधिकारी
- एक IAS व एक IPS नोडल अधिकारी नियुक्त
- पहले दिन ही डाटा फीडिंग पर कसा शिकंजा
- उर्सला सहित कई जगह औचक किया निरीक्षण
- पूर्व में CMO को डाटा में अंतर पर लगी थी फटकार
11 May 2020, Monday
(कानपुर नगर/VMN) कानपुर में कोरोना संक्रमण को लेकर आंकड़ों का चल रहा खेल शासन को रास नहीं आया। इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने शहर में दो नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए। दोनों नोडल अधिकारियों ने आज उर्सला स्थित कंट्रोल रूम व मेडिकल सर्विलांस सेल का निरीक्षण कर डाटा फीडिंग में हेरफेर न करने इस सख्त निर्देश दिए।
कानपुर में पहले दिन ही अनिल गर्ग आईएएस नोडल अधिकारी नगर, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण व दीपक रतन शर्मा आईजी पुलिस नोडल ने आज उर्सला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उर्सला में स्थापित कंट्रोल रूम तथा मेडिकल सर्विलांस सेल का निरीक्षण किया। श्री गर्ग ने निर्देशित करते हुए कहा कि कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों की प्रतिदिन क्रास चेकिंग करते हुए उसकी मॉनिटरिंग की जाए। डाटा फीडिंग में लगे समस्त ऑपरेटर यह सुनिश्चित करें कि बहुत ही बारीकी के साथ फीडिंग की जाए इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए क्योंकि आपकी फीडिंग से ही मॉनिटरिंग होगी किसी भी स्थिति में आंकड़े गलत न फीड हों और न ही जल्दबाजी की जाए। बहुत ही सावधानी के साथ डाटा फीडिंग की जाये।
यह भी बताते चलें कि अभी हाल में ही कुछ दिन पूर्व CMO को लखनऊ व कानपुर के डाटा में अंतर पाए जाने पर फटकार लगी थी। दो नोडल अधिकारियों को कानपुर में नियुक्त किए जाने के पीछे सबसे बड़ा कारण यह भी माना जा रहा है कि कानपुर में कोराना संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन बढ़ रहे मामलों ने शासन की नींद उड़ा रखी थी इसी के साथ कानपुर में लॉक डाउन का कोई खासा असर भी नहीं दिखाई दे रहा था।
आईजी दीपक रतन शर्मा नोडल अधिकारी पुलिस ने आर्य नगर के सरकारी कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया। सरकारी कम्युनिटी किचन जहां पर प्रतिदिन अलग अलग मैन्यू में भोजन बनाया जाता है आज दाल, रोटी ,सब्जी चावल तथा वेज बिरयानी बनाई गई थी, जिसकी गुणवत्ता को को जिलाधिकारी महोदय ने चेक किया जो बहुत ही अच्छा बनाया गया था इस कम्युनिटी किचन में प्रतिदिन 700 लंच पैकेट बनते हैं।
इसके बाद अनिल गर्ग उन्होंने इस्कॉन मंदिर व राधा स्वामी सत्संग आश्रम सिंहपुर के कम्युनिटी किचन को देखा यहां पर बहुत ही साफ सफाई के साथ भोजन व्यवस्था पूर्ण की जा रही थी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी, डीआईजी/ एसएसपी अनंत देव, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी व अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व श्री वीरेंद्र पांडे उपस्थित रहे।