कोरोना वायरस की मिली दवा
-
प्रोफेसर डॉ प्रकाश केसवानी, सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर
- Vande Mataram News से खास हुई टेलीफोन वार्ता में डॉक्टर ने दी जानकारी
- डॉ प्रकाश केसवानी ने तीन मरीजों को कोरोना वायरस से कराया मुक्त
- डॉ केसवानी जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में हैं प्रोफेसर
- एंटीवायरल दवाओं के सटीक प्रयोग से कोरोना वायरस से मिली मुक्ति
- डॉ सुधीर भंडारी व डॉ रमन शर्मा के साथ मिलकर किया इलाज
- दो इटली के, एक दुबई और एक स्पेन से आया था पीड़ित
- चार में से तीन हुए कोरोना मुक्त, चौथे का जारी है इलाज
RAJAT SAXENA
(जयपुर/VMN) दुनिया भर में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। हजारों लोग इसका शिकार को मौत को गले लगा चुके हैं। किसी भी देश के पास इससे निजात पाने के लिए कोई सटीक दवा नहीं है। ऐसे में जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ प्रकाश केसवानी आशा की नई किरण बनकर उभरे हैं। उन्होंने कोरोना वायरस से संक्रमित 4 मरीजों में से 3 को कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त करा दिया है वहीं चौथे का इलाज चल रहा है।
डॉ प्रकाश केसवानी से हुई टेलीफोन वार्ता में उन्होंने वंदे मातरम न्यूज़ को बताया कि हमने स्वाइन फ्लू, मलेरिया और एचआईवी की तीन एंटीवायरल दवाओं को मिलाया और संक्रमण के लिए एंटीबायोटिक भी दिए। उन्होंने बताया कि जब पहली बार 2 मार्च को उनके पास कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज आया तो पूरे अस्पताल में खलबली मच गई लेकिन हम लोग घबराए नहीं और मैंने अपने अन्य साथी डॉ सुधीर भंडारी एवं डॉ रमन शर्मा के साथ मिलकर पुस्तकों का अध्ययन किया जिसमें संयुक्त रूप से निर्णय लिया गया कि एंटीवायरल दवाओं का प्रयोग करके क्यों न देखा जाए और हम लोगों ने ऐसा ही किया। हमारा प्रयोग कारगर साबित हुआ और चार में से तीन मरीज कोरोना वायरस मुक्त हो गए वहीं तीसरे का इलाज चल रहा है, जिन दवाओं का प्रयोग किया गया वह है हमारे मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध थीं उनकी संयुक्त रूप से डोज बना कर मरीजों की शारीरिक क्षमता के अनुसार दी गईं। उनका कहना है कि उन्होंने किसी प्रकार की कोई नई दवा की खोज नहीं की है बल्कि पूर्व में मौजूद दवाओं का किताबों और अपने ज्ञान के आधार पर प्रयोग किया है।
डॉ केसवानी ने बताया कि इन चार मरीजों में से दो इटली के जो कि पर्यटक थे वहीं तीसरा जो भारतीय था जो कि दुबई में रहता था और भारत आया हुआ था उसको भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था इसके अतिरिक्त चौथा मरीज जो कि हमारे डॉक्टर साथी का ही बेटा था जो कि स्पेन से लौटा था उसमें भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था। उन्होंने बताया कि इसमें मरीजों के परिजनों ने काफी संयम के साथ काम लिया और हम उनके विश्वास पर खरे उतर सके।
=====================================================
कोरोना की अन्य खबरों के लिए नीचे लिंक खोलें
(1) यूपी में 13 को कोरोना वायरस, 1800 180 5145 टोल फ्री नंबर भी जारी
https://vandemataramnews.com/यूपी-में-13-को-क…ायरस-1800-180-51/
(2)कोरोना वायरस संक्रमण फैलाने पर FIR के आदेश
https://vandemataramnews.com/करोना-वायरस-संक्रमण-फैला/
(3) कुनकुना पानी पियो कोरोना से बचो
https://vandemataramnews.com/कुनकुना-पानी-पियो-कोरोना/
(4)“कोरोना से राहत 21 अप्रैल से, पूरा छुटकारा 1 जुलाई के बाद”
https://vandemataramnews.com/कोरोना-से-राहत-21-अप्रैल-से/
==================================================