(कानपुर/VMN) कानपुर के सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक सामान दवाइयां, मास्क एवं सैनिटाइजर इत्यादि खरीदने के लिए अपनी विधायक निधि से 5 लाख रुपए की राशि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर  को देने की घोषणा की है।

       विधायक ने मुख्य विकास अधिकारी को लिखे पत्र में अवगत कराया है कि कोरोना वायरस  के संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक वस्तुओं के लिए वह कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को 5 लाख रुपए की धनराशि देना चाहते हैं। उन्होंने अनुरोध किया है कि यह रकम  उनकी विधायक निधि 2019-20 से प्रदान कर दी जाए। विधायक ने यह भी कहा है कि वह लोगों से अपील कर रहे हैं कि घबराएं नहीं, सरकार और स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का पालन करें। घर से बाहर न निकलें यही कोरोना वायरस से लड़ने का सर्वोत्तम उपाय है।