कोरोना संक्रमित एक गुड़ व्यापारी ने छह के जीवन में घोली कड़वाहट
- गणेशगंज अमीनाबाद के व्यापारियों में मचा हड़कंप
- चिनहट के कुछ व्यापारियों से गया था कलेक्शन लेने
- दुकानें बंद और व्यापारियों को किया गया होम क्वॉरेंटाइन
10 May 2020, Sunday
(लखनऊ/VMN) राजधानी लखनऊ में covid-19 संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन नए मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला 10 मई को अमीनाबाद गणेशगंज से आया है। यहाँ के एक थोक गुड़ व्यापारी के कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आने पर व्यापारी जगत में कोहराम मच गया। क्योंकि उनकी दुकान से गुड़ शहर के तमाम फुटकर गुड़ व्यापारियों की दुकानों मे सप्लाई होता है। उनकी रिपोर्ट आने से कुछ दिन पहले ही वह गणेशगंज से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित चिनहट इलाके के छह व्यापारियों से पैसा कलेक्शन के लिए गए थे। इन व्यापारियों की दुकानें चिनहट के गल्लामंडी, कस्बा व गंगाविहार के पास हैं जैसे ही गुड़ व्यापारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई वैसे ही पूरे शहर में मानो हाहाकार मच गया। यह खबर जंगल में आग की तरह फैली। उस पर पुलिस ने उन सभी व्यापारियों की जानकारी ली, जिससे वह पैसा लेने गया था। एहतियात के तौर पर स्थानीय पुलिस ने सभी छः किराना दुकानें कराई बंद करा दी हैं। इस मामले पर इंस्पेक्टर चिनहट ने सोमवार को सभी दुकानदारों की कोविड-19 की जांच कराई जाएगी। फिलहाल सभी 6 व्यापारियों को हम क्वॉरेंटाइन के लिए कह दिया गया है। अभी तक चिनहट इलाका कोरोना संक्रमण से बचा हुआ था। यह मामला सामने आने पर न केवल गणेशगंज बल्कि चिनहट के भी व्यापारियों की चिंता बढ़ा दी है।