(लखनऊ/VMN ) कोरोना वायरस के संक्रमण की स्क्रीनिंग कराए बिना चुपके से लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे से निकल सैकड़ों लोगों के बीच में पहुंचने वाली कोरोना वायरस से संक्रमित प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर के खिलाफ सरोजनी नगर में CMO लखनऊ ने मुकदमा दर्ज कराया है। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270 में एफआईआर दर्ज हुई है। कनिका कपूर को लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कराया गया है।  यह बताना जरूरी है कि लखनऊ और कानपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत के दौरान कनिका राजनैतिक, अधिकारियों और रिश्तेदारों सहित सैकड़ों लोगों के संपर्क में इस दौरान रही थीं।