• कारण बताओ नोटिस जारी, DM ने हॉस्पिटल की कार्रवाई
  • हॉस्पिटल की लापरवाही के चलते एक नर्स भी हुई संक्रमित
  • डीएम ने यहां के सभी मरीजों को केजीएमयू में कराया ट्रांसफर 

2May 2020, Saturday
(लखनऊ/VMN) गोमती नगर, लखनऊ फैजाबाद रोड स्थित चंदन हॉस्पिटल को कोरोना संक्रमित  मरीजों की जानकारी छुपाना भारी पड़ गया। कुछ दिन पहले ही यहां कोरोना संक्रमित मरीज आये थे, जिसकी जानकारी हॉस्पिटल प्रशासन को सरकार को देनी चाहिए थी लेकिन ऐसा उसने नहीं किया। इसका प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए जिलाधिकारी लखनऊ ने हॉस्पिटल को बंद करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।  हॉस्पिटल के समस्त  मरीजों को केजीएमयू में ट्रांसफर करने व पूरे हॉस्पिटल को सेनेटाइज करने के भी डीएम ने आदेश जारी कर दिए हैं।

22 अप्रैल को एक रोगी हॉस्पिटल में भर्ती हुआ और उसका इलाज किया गया। इससे पहले भी एक रोगी इलाज करा रहा था। इन दोनों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी हॉस्पिटल प्रशासन को होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी गई। जब शनिवार को यहां की एक नर्स में संक्रमित होने की जानकारी मिली तो हॉस्पिटल प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराया कि उनके यहां कार्यरत एक नर्स 21 अप्रैल से काम पर नहीं आ रही है और वह कोरोना संक्रमित हो गई है। जब इस मामले में नर्स से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह  23 अप्रैल तक हॉस्पिटल में ड्यूटी देती रही है 24 अप्रैल को तेज बुखार होने के कारण उसने पीजीआई में दिखाया जहां कोरोना संक्रमण की जांच के लिए उसके गले व नाक का सैंपल लिया गया था जिसकी  कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट शनिवार को आई  है। 

स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को इसकी जानकारी होने पर आनन-फानन में हॉस्पिटल प्रशासन की जांच शुरू की गई और हॉस्पिटल में दो कोरोना संक्रमित  मरीजों के इलाज और  नर्स के संबंध में गलत जानकारी देने के चलते हॉस्पिटल को बंद कर दिया गया है। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने अस्पताल प्रशासन नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगाने के साथ ही सील की कार्रवाई की है। यहां के सारे मरीज़ भी केजीएमयू में ट्रांसफर कर सारे अस्पताल को सैनिटाइज करने को कहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन हॉस्पिटल पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।