कोरोना से निपटने के लिए बीजेपी जिलाध्यक्षों को मुख्य्मंत्री के निर्देश
मुख्यमंत्री ने बीजेपी जिलाध्यक्षों से की वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग
(लखनऊ/VMN) कोरोना वायरस को लेकर बचाव और जागरूकता के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के जिलाध्यक्षों को बढ़ चढ़ कर आगे आने को कहा है। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों और संगठन पदाधिकारियों की ज़िम्मेदारी तय की। साथ ही निर्देशित किया कि सभी कार्यकर्ता हर व्यक्ति की मदद करें। उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता को पांच लोगों को भोजन कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन जो कर रहा है उसके अतिरिक्त कार्यकर्ता अपनी ज़िम्मेदारी भी जनता के प्रति समझें और हर गरीब कि मदद करें। एक भी व्यक्ति भूखा न रहे हांलाकि इस दौरान कई जिलों के जिलाध्यक्ष कमज़ोर नेटवर्क के चलते वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग से नहीं जुड़ पाए।