• राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 31 जनवरी व 1 फरवरी को लखनऊ में
  • प्रदर्शनी में प्रदेश भर के 53 जिलों के 213 बच्चों का दिखेगा हुन

(लखनऊ/VMN) किसी को नहीं मालूम यह नन्हें नौनिहाल भविष्य में किस मुकाम को हासिल करेंगे। कौन राजनीतिक बनेगा या कोई वैज्ञानिक या फिर साहित्यकार। हालांकि वर्तमान में  रुचि यह जरूर बता देती है कि भविष्य किस ओर अग्रसर हो रहा है। इन्हीं सब की खोज के लिए समय-समय पर परीक्षाएं प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहती हैं। इसी क्रम में इंस्पायर अवार्ड के तहत राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन 31 जनवरी व 1 फरवरी को रानी लक्ष्मीबाई सीनियर सेकेंडरी इंदिरा नगर लखनऊ में होने जा रहा है।  इसमें प्रदेश के 53 जिलों से चुने गए 213 बच्चे अपने-अपने मॉडल के साथ हिस्सा लेंगे। इस कांटे की टक्कर में नन्हा कलाम कौन बनेगा यह तो प्रतियोगिता के बाद ही पता चलेगा।

 

इस संबंध में शिक्षा निदेशक माध्यमिक उत्तर प्रदेश लखनऊ ने जिले भर के सभी जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश जारी किए हैं। इसके लिए जनपदीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी में संबंधित जनपद के चयनित छात्र-छात्राओं को राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में प्रतिभाग कराने कराने के लिए जिले भर के सभी जिला विद्यालय निरीक्षक को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 31 जनवरी 2020 प्रतियोगिता स्थल रानी लक्ष्मीबाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल इंदिरा नगर लखनऊ में सायं 5 बजे तक उपस्थित होकर बच्चों का पंजीकरण करा लिया जाए। 

 प्रतियोगिता में जो प्रतिभागी राज्य स्तर पर विजयी होगा उसे ₹50000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली इंस्पायर्ड अवार्ड प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका भी मिलेगा।