गैंगरेप के चारों आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर
RAJAT SAXENA
- पूरे देश में खुशी का माहौल
- तेलंगाना पुलिस ने 10 दिनों में ही न्याय कर दिया
हैदराबाद के वेटनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप और जलाकर मारने की घटना के चारों आरोपियों को पुलिस ने आज शुक्रवार सुबह एनकाउंटर में मार गिराया है। पुलिस के इस एनकाउंटर को लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल है। देश के लोग इस एनकाउंटर को डॉक्टर को न्याय मिलने के रूप में देख रहे हैं।
हैदराबाद में 27 नवंबर को डॉक्टर प्रियंका रेड्डी के साथ गैंगरेप के बाद जलाकर मरने की घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल था । इस जघन्य कांड में आरोपित चार युवकों को गिरफ्तार किया गया था जिनको लेकर आज सुबह पुलिस क्राइम सीन को रीक्रिएट करने के लिए घटनास्थल एनएच 44 पर गई थी जहां इन चार आरोपियों में से एक ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन कर पुलिस पर हमला कर भागने का प्रयास किया इन चार आरोपियों को पुलिस ने रोकने का भरसक प्रयास किया लेकिन गैंगरेप के घटनास्थल से लगभग 400 से 500 मीटर दूरी तक भागने के बाद पुलिस ने अपनी सुरक्षा और उनको रोकने के लिए फायरिंग की जिसमें चारों आरोपी मोहम्मद आरिफ, शिवा, नवीन और चेन्ना मौके पर मार गिराया। बता दें कि गैंगरेप और बर्बरता से हत्या के मामले तेलंगाना सरकार ने बुधवार को आरोपियों के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई के लिए महबूबनगर जिले में स्थित प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत को विशेष अदालत (फास्ट ट्रैक कोर्ट) के रूप में नामित किया था। इस मामले में पुलिस ने सोमवार को अदालत में याचिका दाखिल करके आरोपियों की दस दिनों की हिरासत की मांग की थी। लगातार तीन दिनों तक अभियोजन पक्ष की दलीलें सुनने के बाद सात दिनों की पुलिस हिरासत दे दी गई थी।
“आज मेरी बेटी को न्याय मिल गया है। पुलिस का मैं धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने चारों आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया है। पूरा देश और मेरा परिवार पुलिस के इस काम से बहुत खुश है। इस तरह के न्याय से अपराधियों में भय का माहौल पैदा होगा जिससे आगे कोई इस तरह की घटना करने से डरेगा। मैं तेलंगाना पुलिस व सरकार का धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं पिछले 7 सालों से अदालतों के चक्कर काट रहा हूं तेलंगाना पुलिस ने 10 दिनों में ही न्याय कर दिया। देश की न्याय व्यवस्था के सामने नजीर पेश की है। ” (पीड़िता के पिता)
“ आज देश की बेटी को नेचुरल न्याय मिल गया है। पुलिस के इस कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। इस पर किसी भी दल को राजनीति नहीं करनी चाहिए।” ( अनिला सिंह, बीजेपी प्रवक्ता)
“ मैं तेलंगाना पुलिस को धन्यवाद देना चाहता हूं उन्होंने चारों आरोपियों को मार गिराया जिससे पीड़िता बेटी को न्याय मिल गया है।”( निर्भया के पिता)
“यह काफी शातिर अपराधी थे जो पुलिस को चकमा देकर भागना चाहते थे पुलिस ने जो निर्णय लिया वह बिल्कुल सही था।”( पीएल पुनिया, कांग्रेस नेता)