गोण्डा फायरिंग में 02 लोगों की मृत्यु
- मुख्यमंत्री ने लिया घटना का संज्ञान
- दोषियों के खिलाफ एनएसए लगाने के निर्देश
- दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए
(लखनऊ/VMN) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गोण्डा में घटित फायरिंग की एक घटना में 02 लोगों की मृत्यु का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ एनएसए लगाने के निर्देश देते हुए इस घटना में घायल व्यक्तियों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने को कहा है।
मुख्यमंत्री ने लाॅकडाउन के दौरान हुई इस घटना पर जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को चेतावनी दी है। साथ ही, घटना में उपयोग किए गए असलहे को भी तत्काल बरामद करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।