गौतमबुद्ध नगर CMO पर भी गिरी गाज
डीएम के बाद CMO का तबादला
नए CMO बने डा एपी चतुर्वेदी
(लखनऊ/VMN) गौतमबुद्ध नगर के CMO डा अनुराग भार्गव पर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की की गाज गिर गई है। गौतमबुद्ध नगर में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण मामले में हीला हवाली के चलते यह सख्त कदम उठाया है।
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे थे जिसके कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्वयं मोर्चा संभालना पड़ा। अभी कुछ दिन पहले उन्होंने वहां के जिलाधिकारी को जमकर फटकार लगाई थी जिसके बाद उनका तबादला कर दिया था। मुख्यमंत्री लगातार गौतमबुद्ध नगर पर स्वयं नजर रखे हुए हैं। इसी के चलते उन्होंने यहां के सीएमओ डा अनुराग भार्गव की कार्यशैली को देखते हुए लेते हुए उनका तबादला करते हुए कोविड-19 के गौतमबुद्ध नगर के नोडल ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी सीईओ नरेंद्र भूषण के साथ अटैच कर दिया है।
डॉ भार्गव के स्थान पर गौतमबुद्ध नगर का सीएमओ डॉ एपी चतुर्वेदी को बनाया गया है।