• मध्य कमान अस्पताल के मिलिट्री नर्सिंग कॉलेज का कमिश्निंग समारोह संपन्न

(लखनऊ/VMN) छावनी मध्य कमान अस्पताल के मिलिट्री नर्सिंग कॉलेज के दूसरे बैच के कमिश्निंग समारोह में जांबाज बेटियों का सम्मान हुआ। मध्य कमान अस्पताल में पारंपरिक तरीके से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के सेनानायक एएमसी अभिलेख प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल नवदीप सिंह लांबा ने 39 बीएससी नर्सिंग कैडेट्स को लेफ्टिनेंट के रूप में मिलिट्री नर्सिंग सेवा में कमीशन प्रदान करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लेफ्टिनेंट के रूप में मिलिट्री नर्सिंग सेवा में शामिल सभी नर्सिंग कैडेट्स अपनी कुशल एवं व्यावसायिक दक्षता के साथ सशस्त्र सेनाओं के अस्पतालों में अपनी सेवा को तत्पर रहेंगी ऐसी उनसे आशा है। उन्होंने नए नर्सिंग अधिकारियों को पूर्ण समर्पण एवं निष्ठा के साथ सेवा करने तथा कार्य दक्षता एवं कुशल व्यवहार के साथ मरीजों को बेहतर सेवा प्रदान करने का आह्वान किया। इस मौके पर उन्होंने नई चिकित्सकीय तकनीकी की मदद से मरीजों के स्वास्थ्य, देखभाल पर जोर दिया। इस मौके पर उन्होंने उन नर्सिंग  कैडेट्स का सम्मान किया जिन्होंने प्रशिक्षण के दौरान शैक्षणिक एवं क्लीनिकल क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर अवार्ड एवं पुरस्कार प्राप्त कर कैडेट्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। गौरतलब है कि इस बैच की नर्सिंग कैडेट्स ने अगस्त 2015 में कॉलेज में नर्सिंग में 4 वर्षों के गहन प्रशिक्षण के लिए प्रवेश लिया था। नर्सिंग में प्रशिक्षण के बाद देशभर के सशस्त्र सैनिक अस्पतालों में अब एक नर्सिंग अधिकारी के रूप में इनकी तैनाती की जाएगी।

 

इनका हुआ सम्मान

स्वर्ण पदक… लेफ्टिनेंट रेखा सिंह एवं लेफ्टिनेंट तुलसी देवी को  केजीएमयू की अंतिम परीक्षा में प्रथम स्थान के लिए। 

रजत पदक… लेफ्टिनेंट मीनाक्षी मोहन को दूसरे स्थान के लिए प्राप्त हुआ। 

ऑल राउंड बेस्ट स्टूडेंट्स का सम्मान रेखा सिंह को मिला. 

ऑल राउंड बेस्ट आउटगोइंग नर्सिंग कैडेट का सम्मान लेफ्टिनेंट तुलसी देवी को प्राप्त हुआ। 

बेस्ट क्लिनिकल नर्स का सम्मान लेफ्टिनेंट रजनी पांडे को मिला।