• अनावश्यक रूप से पनपा विवाद हुआ समाप्त
  • दोनों ही पक्ष समाज के लिए हैं बहुत महत्वपूर्ण 

(कानपुर नगर/VMN) थाना कोतवाली रायपुरवा क्षेत्र के देवनगर में बीते शुक्रवार को एक भाजपा नेता व एक सरकारी डॉक्टर के मध्य किसी गलतफहमी को लेकर हुआ विवाद रविवार को आपसी समझौते के साथ समाप्त हो गया।

  थाना रायपुरवा क्षेत्र के देव नगर निवासी अनूप अवस्थी जोकि समाज सेवक भी हैं और कानपुर नगर के भाजपा जिला मीडिया प्रभारी भी। शुक्रवार को वह क्षेत्रीय युवाओं के साथ गरीबों को खाना वितरण आदि कार्य करवा रहे थे तभी वहां अपने समधी ( कमल कुमार दीक्षित निवासी देवनगर) से मिलकर वापस जा रहे डॉ राजीव शुक्ला से इन युवाओं की किसी बात को लेकर बहस हो गई। दोनों पक्षों में बहस होती देख कर अनूप अवस्थी भी  मौके पर पहुंच गए। काफी बहस के बाद दोनों पक्ष थाना कोतवाली रायपुरवा पहुंचे। जहां दोनों पक्षों के मध्य वहां मौजूद पुलिस अधिकारी ने समझौता कराकर मामले को रफा-दफा कर दिया लेकिन डॉ शुक्ला द्वारा इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा था। इस बात की जानकारी होने पर क्षेत्रीय गणमान्य लोगों ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्षों में गलतफहमी दूर कर सुलह कराने का निर्णय लिया।  

रविवार को डॉ शुक्ला के समधी कमल कुमार दीक्षित निवासी देवनगर ने दोनों पक्ष डॉ राजीव शुक्ला व भाजपा नेता अनूप अवस्थी को अपने निज निवास पर चाय पर बुलाया जहां दोनों पक्षों ने अपने मध्य हुई गलतफहमी मिटाकर गिले शिकवे दूर कर लिये। इस अवसर पर श्री दीक्षित ने कहा कि दोनों ही पक्ष समाज के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। आज के इस दौर में जब देश और दुनिया को कोरोना वायरस ने अपने गिरफ्त में ले रखा है तब देश और समाज को डॉक्टर और समाजसेवी दोनों की ही बहुत बड़ी आवश्यकता है। 

  दोनों ही पक्षों ने शुक्रवार को हुई गलतफहमी को लेकर एक दूसरे को अफसोस व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि कोई भी पक्ष किसी भी प्रकार का गुरेज अपने मन में नहीं रखेगा और न ही किसी प्रकार की कोई कानूनी कार्रवाई करेगा। दोनों ही पक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में देश और समाज की मिलजुल कर सेवा करते रहेंगे।