17 April 2020, Friday

(लखनऊ/VMN) नगर निगम द्वारा शहर में सेनेटाइजेशन को त्वरित गति से कराये जाने के लिए 10 लीटर स्टोरेज क्षमता की 10 शोल्डर माउंटेड फ्यूम स्प्रे मशीन तथा 15 लीटर क्षमता की 2 साइकिल माउंटेड प्रेशर स्प्रे मशीने क्रय की गई है। इन मशीनों के साथ-साथ एक वाहन को मिलाकर रैपिड रेस्पांस टीम फाॅर सेनेटाइजेशन (आरआरटीएस) बनाई गई है। इस टीम में सम्मिलित सभी कार्मिकों को पूर्ण पीपीई किट उपलब्ध करायी गई है। यह टीम चिन्हित किये गए हाॅटस्पाट क्षेत्रों में जहाँ कोरोना पॉजीटिव मरीज पाया जाएगा तथा जहां सोडियम हाईपोक्लोराइड द्वारा तत्काल सेनेटाइजेशन की आवश्यता होगी वहां पर तुरन्त पहुंच कर अपना कार्य प्रारम्भ करेगी। यह टीम ऐसे स्थान जैसे कि गलियों इत्यादियों में सेनेटाइजेशन का कार्य कर सकेंगी जहां पर बड़े वाहन नहीं पहुंच पाते हैं। मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम व नगर आयुक्त इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा आज आरआरटीएस (रैपिड रेस्पांस टीम फाॅर सेनेटाइजेशन) को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।