Archana Sharma Shukla

(लखनऊ/VMN) युवा ही देश के भविष्य का आधार अपने वर्तमान के मानसिक विकास और शैक्षिक उपलब्धियों से निर्धारित कर देते हैं। देश के भविष्य की इस महत्वपूर्ण भूमिका को वह बेहतर तरीके से निभा सकें इसके लिए आज हमें उनकी आवश्यकताओं, संवेदनाओं और भावनाओं की कद्र करते हुए उन सभी बिंदुओं पर विचार और चर्चा करने की जरूरत है जिससे वह अपने भविष्य निर्माण के साथ-साथ  भारत को विश्व पटल पर स्थापित भारत वासियों का सम्मान बढ़ा सकें, भारतीय संस्कृति को जीवित रख सकें, संस्कारों का संचार कर सकें और अनुकरणीय बन सकें।

  • देशभर से आ रहे हजारों छात्र छात्राओं को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री
  • दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित हो रहा है यह प्रोग्राम

कुछ इन्हीं विचारों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 20 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक पूरे देश से हजारों की संख्या में आ रहे छात्र-छात्राओं को संबोधित करेंगे और बताएंगे, टिप्स देंगे कैसे सहज रहें, कैसे अपने लक्ष्यों को हासिल करें। 

श्री मोदी छात्र-छात्राओं के साथ उनकी परीक्षा पर चर्चा करेंगे जो आगामी महीने में होने वाली हैं। राजकीय अशासकीय सहायता प्राप्त एवं एवं स्ववित्तपोषित सहायता प्राप्त एवं स्ववित्तपोषित मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय जिसमें यूपी बोर्ड आईसीएसई सीबीएसई संस्कृत एवं मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान माता पिता बच्चों के साथ कैसा व्यवहार करें और बच्चे किस तरह खुद को संतुलित रखें सहित तमाम तरह के टिप्स प्रधानमंत्री देंगे और सुझाव देंगे 

साथ ही देश भर के सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों स्कूल प्रबंधक प्रधानाचार्य प्रधानाध्यापकों प्रधानाध्यापिकाओं को निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल में भी बच्चों के लिए इस कार्यक्रम को देखने और सुनने की व्यवस्था करेंजहां इंटरनेट नहीं है वहां पर रेडियो के माध्यम से छात्र छात्राओं को कार्यक्रम सुनाया जाएकक्षा 6 से ऊपर के अध्याय अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए स्कूल में टेलीकास्टरी कास्ट की सुविधा उपलब्ध कराई जाए प्रोग्राम दिखाई जाने की स्कूलों में वीडियो रिकॉर्डिंग भी होगी। 

आप यहां देख व सुन सकते हैं कार्यक्रम

डीडी नेशनल, डीडी न्यूज़, डीडी इंडिया, ऑल इंडिया रेडियो, मीडियम वेव, ऑल इंडिया रेडियो एफएम चैनल, लाइव वेब स्ट्रीमिंग, माई gov.in, मानव संसाधन विकास मंत्रालय के यूट्यूब चैनल, फेस बुक लाइव, मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्वयं प्रभा चैनल।

उत्तर प्रदेश की इन शहरों से यह छात्र-छात्राएं पहुंचे हैं पीएम के कार्यक्रम में

आगरा से अंशी, ज्योत्सना सिंह,अग्रिम श्रीवास्तव,अनुष्का गुप्ता, अलीगढ़ से इशांत प्रताप सिंह, उपासना कुमारी, अम्बेडकर नगर से अमन सोनी, शशांक सिंह, अमेठी से शिवांश सिंह, देवेश अवस्थी, अयोध्या से विकास पांडेय, संघर्ष सिंह, आजमगढ़ से प्रांजल पांडे, जकिया परवैन, बदायूं से इशिता पाल, तनु वार्ष्णेय  दिव्यांशी, बागपत से अदिति सरोहा, मुकुल मान, किरन पोनिया, बहराइच से साहिल मदेशिया, शशवत उपाध्याय, बलिया सेआलोक, सुबिन्द यादव, राघवेंद्र वर्मा, राघवेंद्र वर्मा, बलरामपुर से दीपक पांडे, हर्ष मिश्रा, रौनक सिंह, बांदा से गौरव तिवारी, बाराबंकी से यशी, मोहम्मद अफरीदी, सूर्या प्रकाश रावत, बरेली से ब्रह्मनंद,  सानिया मिश्रा, लक्ष्मी भारद्वाज, अंजलि यादव, बस्ती से हर्ष सिंह, जगत पसवन, राजश्री चौधरी, आयुष्मान पांडेय, भदोही से विनय यादव, विकस विस्वाकर्मा, बदायूं से गरवित गुलाटी, अजय प्रताप भारती, हर्ष शाक्य, बुलंदशहर से दीपांशु सिसोदिया, स्नेहा मेहरोत्रा, रुपाली शर्मा, मुसकान चौधरी, माही, चंदौली से मुहम्मद अमीर, परमजीत कुमार, रय्या सिंह, ख़ुशी जायसवाल, चित्रकूट से राधना शुक्ला, अजय कुमार सिंह, गरिमा त्रिपाठी, देवरिया सेआरुषि जायसवाल, योगेन्द्र गुप्ता, अलका यादव , एटा सेअक्षय द्विवेदी, गुंजन यादव, तनीषा, इटावा से शिवम कुमार,  ख़ुशी यादव, शिवानंद दीक्षित, फैजाबाद से शशिकांत मणि त्रिपाठी, फर्रुखाबाद से कठोर यादव, रोहन सिंह, स्नेहा सिंह, फतेहपुर से शौर्य मिश्रा, अब्दुल्ला अंसारी, फिरोजाबाद से विनय प्रताप,  अंशिका बघेल, गाजियाबाद से सागर, यशी रोहिल्ला, मनवी त्यागी, गाजीपुर से प्रशांत पांडे, आदित्य सिंह, शिवांगी सिंह, गोंडा से धरम प्रकाश गौतम, देवानंद मौर्य, मांडवी सिंह, गोरखपुर से रोहन सिंह, दृष्टि, आर्य, वैदेही मिश्रा, गौतम बुद्ध नगर से इशिता चौधरी, अंकिता दत्ता, हमीरपुर से  गोपाल गुप्ता, हापुड़ से लक्ष्य, आर्यन,  हरदोई से कनौजिया, अश्मित गुप्ता, हाथरस से हिमांशु, चंद्र मोहन सेंगर, जालौन से उत्कर्ष कुमार, अभय तिवारी, जौनपुर से आदर्श मिश्रा, रौनक कुमार श्रीवास्तव, झांसी से विनीत शाक्य, ज्योतीबा फुले नागर से तनुज बिषत, अभिनव कटारिया, कन्नौज से इकरा मानसी, आयुषी, कानपुर नगर से संध्या कुमार, पूर्णिमा अग्रवाल, ध्रुव चौरसिया, कानपुर देहात से गीतांजलि पाल, प्रांशु मिश्रा, विकलप यादव, कासगंज से अमन यादव, अरिदमन पांडेय, कुशीनगर से राजीव रंजन तिवारी, गौरव गुप्‍त, लखीमपुर खीरी से प्रिया चौहान, निधि द्विवेदी, ललितपुर से हेमंत पंथ, लखनऊ से रत्नेश कुमार मिश्रा,  शंभू नाथ, रिज़ा हसन, महोबा से उत्कर्ष मिश्रा, गौरव खरे, मैनपुरी से कृष गुप्ता, अरुशी सिंह, मथुरा से महक, कृतिका माहेश्वरी, मऊ से विनय कुमार मौर्य, सोनल मौर्या, मेरठ से जश्रित मलिक, मिर्जापुर से प्रशांत मिश्रा, अंजलि सिंह, मुरादाबाद से कबीर अहमद, सलीम, आकाश टंडन, अदिति छाबड़ा, अपूर्वा मुद्गल,  मुजफ्फरनगर से पुनीत पाल, ऋषभ मेनी, मानसी वर्मा, पीलीभीत से निशांत राणा, अग्रें सक्सेना, अंशिका सिंह, प्रतापगढ़ से आदित्य प्रताप सिंह, सायना श्रीवास्तव, प्रयागराज से नीरज गुप्ता, कनक दंड, रायबरेली से खुशी, अमर नाथ शुक्ल, रामपुर से आयुष गंगवार, खुशमन प्रीत कौर चीमा, दिव्यांशी रस्तोगी, सहारनपुर से मांझा फातिमा, शीतल मानचंदा, संभल से अनुष्का यादव, मान्या जैन, संत कबीर नगर से सूर्य प्रकाश विश्वकर्मा, चारु गुप्ता, शाहजहाँपुर से वैष्णवी गुप्ता, अरुणिमा श्रीवास्तव, शामली से कुशाय गोयल, वंश गर्ग, मोहित द्विवेदी, श्रावस्ती से सोनाक्षी गुप्ता, जीवन मिश्रा, सिद्धार्थ नगर से सुर्य कृष्ण, आनंद पद पटेल, सीतापुर से प्रिया अवस्थी, अनन्या तिवारी, सोनभद्र से अभिनव कुमार, वर्तिका मौर्य, सुल्तानपुर से निहारिका श्रीवास्तव, श्रेया मिश्रा, उन्नाव से अविनाश, अभय शंकर मानस, वाराणसी से श्रेयस सिंह, रोशनी श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार गुप्ता, प्रज्ञा त्रिपाठी ।