Aktu की सराहनीय पहल
29 April 2020, Wednesday
(लखनऊ/VMN) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि (aktu) द्वारा विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में ऑटोमेशन एनीवेयर के संयुक्त्तात्वाधन में एक वेबनार का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य विवि के शिक्षकों को रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन के सम्बन्ध में जानकारी देना रहा।
इस वेबनार में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों में से नब्बे शिक्षकों का चयन हुआ। प्रोग्राम के अंतर्गत रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन का ऑनलाइन कोर्स करवाया जाएगा। विवि इन 90 शिक्षकों को मुफ्त कोर्स करने की सुविधा प्रदान करेगा। रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन के इस कोर्स की फीस करीब तीन हजार डालर है। इस कोर्स को मुफ्त में करना शिक्षकों के लिए लाभप्रद होगा। इस कोर्स को उत्तीर्ण करने वाले शिक्षकों को आरपीए प्रोफेशनल का प्रमाण पत्र प्रदान दिया जाएगा। कोर्स उत्तीर्ण शिक्षक विवि के विद्यार्थियों को रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन की स्किल ट्रेनिंग देंगे। वेबनार में लगभग तीन सौ शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।