थाईलैंड के डॉक्टर क्रिएनसाक अतिपॉर्नवानिच का दावा

जहां सारी दुनिया में करोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है और हजारों की संख्या में लोग इससे संक्रमित   होने की खबरें दुनिया भर से सुनने को मिल रही हैं। ऐसे में थाईलैंड के एक डॉक्टर का दावा है कि उसने कोरोना वायरस की अचूक दवा खोज निकाली है। डाक्टर का दावा है कि उसने 19 में से 8 मरीजों को 14 दिन में ठीक करके घर भेज दिया है।

चाइना से निकला यह करोना वायरस दुनिया में हाहाकार मचा रहा है। महामारी की आशंका के बीच थाईलैंड के डॉक्टर क्रिएनसाक अतिपॉर्नवानिच दावा है कि उन्होंने करोना वायरस की दवा खोज निकाली है। उन्होंने कोरोना वायरस के इलाज के लिए एंटीफ्लू ड्रग ओसेल्टामिविर को लोपिनाविर और रिटोनाविर से मिलाकर नई दवा बनाई। डॉक्टर का दावा है कि उसने एक महिला मरीज को अपनी नई दवा देकर 48 घंटे मैं ही इतना ठीक कर लिया है कि वह अब बिस्तर पर उठ बैठ सकती है जबकि पहले वह हिल भी नहीं पा रही थी। उसकी 90% सेहत सही होने का भी दावा किया जा रहा है डॉक्टर को भरोसा है कि वह कुछ दिन में उस महिला को पूर्ण स्वस्थ रखें घर भेज देंगे। इस दवा को और बेहतर बनाने के लिए थाईलैंड सरकार ने अपनी केंद्रीय प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजा है। यह दवा एंटीफ्लू ड्रग ओसेल्टामिविर को एचआईवी के इलाज के लिए उपयोग में लाई जाने वाली लोपिनाविर और रिटोनाविर से मिलकर नई दवा बनाई है।

बताते चलें कि करोना वायरस से अब तक पूरी दुनिया में 17387 लोग बीमार हो चुके हैं।  जबकि इसमें से 17205 संक्रमित लोग सिर्फ चीन में ही है । कोरोना वायरस की वजह से अब तक 362 लोगों की मौत हो चुकी है।