• एशिया का सबसे बड़ा डिफेंस एक्सपो 5 से 9 फरवरी तक लखनऊ में
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिफेंस एक्सपो 2020 का करेंगे उद्घाटन
  • लखनऊ की वृंदावन कॉलोनी में एक्सपो की चल रही है तैयारियां

(लखनऊ/VMN) एशिया का सबसे बड़ा हथियारों का मेला डिफेंस एक्सपो 2020 का आयोजन 5 फरवरी से लखनऊ में होने जा रहा है। यह अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम 9 फरवरी तक वृंदावन कॉलोनी के सेक्टर 15 में चलेगा। इस दौरान न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया भारत की सैन्य शक्ति से रूबरू होगी। 

इस कार्यक्रम की तैयारी जोर शोर से लखनऊ में चल रही है।  इस पांच दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, प्रदर्शनी में आकर्षण का मुख्य केंद्र फ्लाईपास्ट होगा।  इस दौरान लखनऊ को नो फ्लाई जोन बनाया जाएगा। करीब 5 घंटे तक रनवे को बंद देखने की संभावना है। इस मौके पर नौसेना की तमाम प्रकार की नौकाओं का प्रदर्शन होगा। सर्च एंड रेस्क्यू मिशन के अंतर्गत हेलीकॉप्टर से पानी में मरीन कमांडो मार्कोस से उतारा जाएगा। दुनिया के सबसे खतरनाक कमांडो में से एक मार्कोस पानी में होने वाले आतंकी ऑपरेशन का बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। यहां सेना के युद्ध टैंक और बीएमपी के साथ कई तरह की आधुनिक राइफल्स बुलेट प्रूफ जैकेट वह छोटे हथियारों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर दर्शकों को सेल्फी लेने का भी मौका मिलेगा।  सेना की 11 गोरखा राइफल्स की खुखरी और असम रेजीमेंट के नागा डांस के साथ सिख रेजीमेंट के जवान गतका का हैरतअंगेज प्रदर्शन करेंगे। भारतीय नौसेना, वायुसेना और थलसेना की टुकड़िया एक साथ बैंड की प्रस्तुति देंगे। सेना के कैपेबिलिटी टीमों के साथ डॉग स्क्वायड भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। सेना के जवानों के बीच एनबीसी सूट पहनने जैसी कई प्रतियोगिताएं भी होंगी वहीं समुद्र में अपराध रोकने के लिए कोस्ट गार्ड स्कूटर के साथ प्रदर्शन करेंगे।

आर्टिलरी गन धनुष का होगा प्रदर्शन…… 

भारत के सबसे आधुनिक टैंक t-90 और अर्जुन के साथ ही बीएमपी टैंक भी अपनी मारक क्षमता का प्रदर्शन कर यहां लोगों में रोमांच भरेंगे इसी के साथ लंबी दूरी तक मार करने वाले आर्टिलरी गन धनुष की भी ताकत देखने को मिलेगी।

 

 

 

लड़ाकू विमानों का होगा शानदार प्रदर्शन…..

डिफेंस एक्सपो में भारतीय वायुसेना के सुपर सोनिक लड़ाकू विमान सुखोई एस यू -30 और जगुआर की गर्जना से लखनऊ का आकाश थर्रायेगा। सुखोई एस यु -30 तीन  इंजनों का फाइटर विमान होता है जो एयर टू एयर मीडियम रेंज की मिसाइल को अधिकतम 2500 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से अपने साथ ले जाने में सक्षम होता है। आधुनिक राडार से लैस देश का  स्ट्राइक लड़ाकू विमान जगुआर 1350 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उड़ान भरता है। इस मौके पर डबल इंजन वाला चिकून हेलीकॉप्टर जो 9.6 टन तक हथियार उठा सकता है, भी अपनी ताकत दिखाएगा। इसमें दुश्मन के टारगेट को ध्वस्त करने वाले गन भी होते हैं। एचए एल  द्वारा तैयार लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर चेतक जो सर्च एवं रेस्क्यू में काफी उपयोगी है, भी अपना महत्व बताएगा।

चप्पे-चप्पे पर होगी इनकी नजर

डिफेंस एक्सपो ओके चप्पे-चप्पे पर खुफिया एजेंसियों की नजर रहेगी। इंटेलिजेंस यूनिट तक एक्सपो की हर एक गतिविधि पर नजर रखेगी। एक्सपोर्ट छेत्र में सिक्योरिटी का विशेष इंतजाम किया गया है। कार्यक्रम स्थल में पूरी मुस्तैदी के साथ ना केवल यूपी पुलिस बल बल्कि सेना और खुफिया एजेंसियां भी तैनात रहेंगी। खुफिया एजेंसियां एजेंसियां तो अभी से अलर्ट हो गई है। एक्सपो में न केवल देश बल्कि विदेश से भी हजारों लोग शामिल होंगे। इसलिए विशेष कर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम इसी से देखने को मिलते हैं कि कार्यक्रम में आने वाली कंपनियों के डेलिगेट्स की जांच पड़ताल की जा रही है, तो दूसरी ओर जो व्यक्ति पंजीकरण करा रहे हैं उनकी भी सूची को गंभीरता से लिया जा रहा है।

 

होगी ड्रोन पर रोक…..

 वृंदावन कॉलोनी की सेक्टर 15 में होने वाले डिफेंस एक्सपो परिसर या उसके आसपास के इलाके में ड्रोन पर रोक लगा दी गई है। ड्रोन का इस्तेमाल करते जो भी पाया जाएगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  एक्सपो में शामिल होने वालों के पास लाइसेंसी हथियार होते हैं तो उनके दस्तावेजों की जांच की जाएगी और हथियारों को निष्क्रिय मोड में रखना होगा।