“द आर्ट हब” कलाकारों को देगा पहचान
(लखनऊ/VMN) “द आर्ट हब” की ओर से एक नई शुरुआत की गई, जिसमें कि कलाकारों और बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग, ड्राइंग, फोटोग्राफी, डिजिटल पेंटिंग, प्रिंट मेकिंग आदि की एग्जीबिशन “द आर्ट हब” फ़ेसबुक पेज पर देखने को मिल रही हैं, जिनमें कई प्रदेशों एवं शहरों के कलाकारों ने हिस्सा लिया। इसमें कुछ बड़े ओर नमी कलाकार भी शामिल हैं। एग्जीबिशन में पहले दिन ही 30 से ऊपर कलाकारों ने हिस्सा लिया है। जहां पूरा देश में लॉक डाउन की वज़ह से घर में बैठा है, ऐसे में इस तरह की कला प्रदर्शनी को बहुत पसंद किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी 13 से 24 तक आयोजित की जा रही है, जिसमें कोई भी बहुत आसानी से भाग ले सकता है। घर पर ही रह कर अपनी कला के माध्यम से भी अच्छे से अच्छे संदेश देने का अच्छा प्लेटफार्म है। इस प्रतियोगिता का आयोजन “द आर्ट हब” द्वारा किया जा रहा है।