(कानपुर नगर/VMN) कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियों पर शहर के धर्मगुरुओं ने जनता से अपील की है कि वह  किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें। कोरोना वायरस से संक्रमण रोकने के लिए सबसे ज्यादा सोशल डिस्पेंसिंग की आवश्यकता है। अगर कोई व्यक्ति  किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आता है जिसको संक्रमण है तो यह निश्चित है कि जो व्यक्ति संपर्क में आया है उसको संक्रमण हो सकता है। ऐसा भी नहीं है कि अगर समय रहते प्रारंभ में ही इसका उपचार ले लिया जाए तो यह सही नहीं हो सकती। सभी ने अपील की कि  अगर कोई व्यक्ति अपने आप को अस्वस्थ महसूस कर रहा है तो स्वास्थ्य विभाग के नंबरों पर जानकारी दे सकते हैं या फिर अपने संबंधित क्षेत्र के थाने में भी सूचना दी जा सकती है।

जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न धर्म गुरुओं के प्रतिनिधियों के साथ कोरोना वायरस से बचाव एवं लोगों में जागरूकता लाने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक में उन्होंने सभी से जोर देते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सभी लोग मिलकर लोगों को जागरूक करने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करें।

सभी धर्म गुरुओं ने सर्व सहमति से इन क्षेत्रों में लॉकडाउन करते हुए कड़ाई से पालन कराने हेतु जिला प्रशासन को आश्वत किया तथा  सैनिटाइजेशन व सर्वे के कार्य सहयोग करने के लिए लोगों से अपील भी की कि प्रशासन का सहयोग करे यह कार्य आप की बेहतरी के लिए कराया जा रहा है। इसमें पूर्ण रूप से सहयोग करें। इस कार्य में टीम के साथ  एस10 तथा सिविल डिफेंस की टीमों को भी लगाया गया है। इस दौरान डब्ल्यूएचओ के नियम के तरह किसी भी व्यक्ति को उसके घरों से नहीं निकलने दिया जाना है। चाहे वह सरकारी कर्मचारी, पुलिस य कोई भी हो इस नियम का सभी को पालन करना है। इसके लिए सभी सम्भ्रान्त लोग सहयोग करें और इसके लिए उन्हें अपने घरों में ही करने के लिए उन्हें जागरूक करें कि कोरोना से संक्रमित या उसके लक्षणों से संबंध में सही जानकारी प्रशासन की टीम को दें और इस महत्वपूर्ण कार्य में बिना किसी संकोच व भेदभाव के प्रशासन को जरूर बताए कि कोरोना के लक्षय यदि हो तो। सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी ने भी जनता से अपील की है कि वह शासन के नियमों का पालन करे। बैठक में शहर काजी आलम रजा नूरी, मो0 मतिनुलहक उसामा, पादरी जितेंद्र, पनकी महंत महामंडलेश्वर जितेंद्र दास, अरुनपुरी महाराज, अवध बिहारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्त देव ,अपर जिलाधिकारी नगर विवेक  श्रीवास्तव सहित धर्म गुरुओं के प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।