निजी नर्सिंग होम में भर्ती महिला कोरोना पॉजिटिव
- 3 मई को हुई थी सिजेरियन डिलीवरी
- नर्सिंग होम स्टाफ क्वॉरेंटाइन कराया गया
- महिला हैलट के कोविड-19 वार्ड में भर्ती
5 May 2020, Tuesday
(कानपुर नगर/VMN) आज शहर में कोरोना पॉजिटिव पांच मामले नए आए हैं। इसमें एक महिला भी शामिल है जिसकी प्रेम नगर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में 2 दिन पहले डिलीवरी हुई थी।
शहर में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंगलवार को आई मेडिकल रिपोर्ट में 5 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसमें एक महिला जिसकी प्रेम नगर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में 3 मई को सिजेरियन डिलीवरी हुई थी उसका भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। प्रारंभिक लक्षणों को देखते हुए हॉस्पिटल प्रशासन महिला का टेस्ट करवाया था जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को आई। नागी पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसको हैलट के कोविड-19 के आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही निजी नर्सिंग होम के समस्त स्टाफ को नर्सिंग होम में ही क्वॉरेंटाइन के लिए रख दिया है।
5 नए मामलों के साथ शहर में 269 कोरोना पॉजिटिव के केस दर्ज हो चुके हैं। 33 लोग संक्रमण मुक्त होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं वहीं है 6 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वर्तमान में शहर में 230 केस एक्टिव हैं।