पुष्प वर्षा कर सम्मानित किए गए कोरोना वारियर्स
- केजीएमयू और पीजीआई पर हेलीकॉप्टरों ने की पुष्प वर्षा
3 May 2020, Sunday
(लखनऊ/VMN) कोरोना महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर और अपने परिवार से दूर होकर दिन रात कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में लगे डॉक्टर्स, नर्स, सफाई कर्मचारी व हॉस्पिटल के अन्य स्टाफ का मनोबल बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराई गई। इन कोरोना वारियर्स पर एयर फोर्स के हेलीकॉप्टरों ने पुष्प वर्षा की। 3 मई की सुबह 10:15 पर लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) और फिर10:22 बजे पर PGI ट्रामा सेंटर पर पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर व अन्य स्टॉफ हॉस्पिटल से बाहर आकर इस अभिवादन को हर्ष के साथ स्वीकार किया।
यहां आप सभी को बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर समाज के लिए कार्य कर रहे कर्मचारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वारियर्स का नाम दिया है। इनके उत्साहवर्धन के लिए सरकार द्वारा पूर्व में भी ताली, थाली बजाओ और दीप प्रज्वलन जैसे कार्यक्रम भारत के नागरिकों द्वारा प्रधानमंत्री के आह्वान पर किए गए। इसी क्रम में 3 मई को न केवल हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा की गई बल्कि सम्मान समारोह का भी आयोजन हुआ।
लखनऊ में मध्य कमान के अंतर्गत आने वाले सैन्य स्टेशनों में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान भी किया गया। लखनऊ, इलाहाबाद, फैजाबाद, वाराणसी, जबलपुर, गोपालपुर, बरेली, मेरठ, आगरा,
देहरादून, जोशीमठ और रानीखेत में देशभक्ति धनु को प्रतिष्ठित सैन्य बैंड ने बजाकर कोरोना वारियर्स का मनोबल बढ़ाया तो दूसरी ओर विधानसभा के ऊपर भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने फ्लाईपास्ट भी किया। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने महामारी को हराने के लिए राष्ट्र की अटूट प्रतिबद्धता की शपथ ली। इस मौके पर जानकारी दी गई कि मध्य कमान ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए पर्याप्त तैयारी कर ली है और आवश्यकता पड़ने पर आपातकालीन स्थिति में नागरिक प्रशासन की सहायता करने के लिए भी तैयार है।