फायर ब्रिगेड की गाड़ियां करेंगी सेनेटाइज़
- मुख्यमंत्री ने 56 गाड़ियों को दिखाई हरी झंडी
(लखनऊ/VMN) जल्द ही अगर आपके मोहल्ले में हूटर बजाते हुए फायर ब्रिगेड कि गाड़ी पहुंचे तो यह सोच कर ज़रा भी भयभीत न हों कि कहीं आगे तो नहीं लगी क्योंकि फिलहाल इन गाड़ियों का इस्तेमाल कोरोना वायरस से निपटने के लिए किया जा रहा जो प्रेशर से दवा का छिड़काव कर आपके मोहल्ले को संक्रमण मुक्त करेगी। इन गाड़ियों को 8 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पहले चरण में कुल स्वीकृत 96 गाड़ियों में से 56 गाड़ियों को विभिन्न जनपदों के लिए रवाना किया गया है। यह गाड़ियां हाई प्रेशर पम्प से लैस हैं जोकि वाटर मिक्स्ड टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं। दूसरे चरण की शेष 35 गाड़ियों की मैनुफैक्चरिंग फायर विभाग करा रहा है। जो की शीघ्र इनको भी कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए उतार दिया जायेगा।