बच्चों को बंधक बनाने वाला सुभाष ऑपरेशन में ढेर, पत्नी को भी ग्रामीणों ने पीट-पीट मारा डाला
सभी बच्चे सुरक्षित निकाले गए, भारी गोला बारूद था अपराधी के पास
(फर्रुखाबाद/VMN) बच्चों को बंधक बनाने वाले सुभाष बाथम को पुलिस द्वारा मार देने के बाद उसकी पत्नी को स्थानीय लोगों द्वारा पीटा गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी मौत हो गई है, मौत का कारण पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट के बाद पता चल पाएगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव गृह अवनीश कुमार ने बताया कि सभी बंधक बच्चों को सुरक्षित छुड़ा लिया गया है और बंधक बनाने वाले शख्स सुभाष बाथम को ऑपरेशन में मार दिया गया है।
बता दें, उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के एक घर में करीब 20 बच्चों और कुछ महिलाओं को हत्या के एक आरोपी ने बंधक बनाकर रखा हुआ है। इस व्यक्ति ने बच्चों को बर्थडे पार्टी के नाम पर बुलाया था। बच्चों को बंधक बनाए जाने की खबर पर जब ग्रामीण उन्हें छुड़ाने पहुंचे तो बंधक बनाने वाले ने उन्हें धमकाया। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक और एएसपी सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और उसके घर को घेर लिया।
इसके बाद बच्चों को छुड़ाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के कमांडो को फर्रुखाबाद भेजा गया। बंधक बनाने वाला शख्स पहले से एक सजायाफ्ता अपराधी है। उसके खिलाफ मामले भी दर्ज हैं। ग्रामीणों के मुताबिक कुछ दिन पहले वह जेल गया था, इसलिए वह गुस्से में था और इसका बदला लेने की कोशिश किया।
उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी (कानून-व्यवस्था) पीवी रामाशास्त्री ने बताया कि बंधक बनाने वाले को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई थी। वह जमानत पर बाहर है। उसने बर्थडे पार्टी के नाम पर अपने घर बच्चों को बुलाया था। बाद में सभी बच्चों को उसने बंधक बना लिया।